वैस तो गूगल मैप की तरफ से कई तरफ के फीचर पेश किये जाते हैं, लेकिन क्या आपको है कि गूगल मैप से खोये हुए फोन को वापस पाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आता है, जिसमें राज भगत पी नाम के व्यक्ति ने दावा किया कि उनके पिता ट्रेन से सफर कर रहे थे, जहां उनका फोन चोरी हो गया। हालांकि गूगल मैप की मदद से चोरी हुए फोन को वापस पा लिया गया है।
सेटिंग में करना होगा बदलाव
दअससल ऐसा गूगल मैप की सेटिंग की वजह से हुआ है। बता दें कि अगर आप फोन में एक सेटिंग इनेबल कर लेते हैं, तो आप पता लगा सकते हैं कि आखिर आपके फोन की लोकेशन क्या है। ऐसे में अगर कोई आपका फोन चोरी करता हैं, तो आप चोर को पकड़ सकते हैं। गूगल मैप की मदद से चोरी की सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।
Google मैप पर लोकेशन शेयरिंग फीचर कैसे करें इनेबल
सबसे पहले गूगल मैप खोलें। इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकन पर जाएं।
इसके बाद मौजदू ऑप्सन को खोलने के लिए इसे टैप करें
और फिर लोकेशन शेयरिंग पर टैप करें।
आपको कई लोगों के साथ लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
इसके बाद यूजर्स जितने समय के लिए चाहें लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद "Share" पर टैप करना होगा।
इस तरह Google मैप पर आप लोकेशन शेयर कर पाएंगे।