सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान के प्रदेशव्यापी शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले की मझगवां भट्ठा निवासी श्रीमती मुन्नाबाई कोल से संवाद करते हुए कहा कि आप धन्य हैं मुन्नीबाई, आपने एक मासूम बालिका की रक्षा कर अपना कर्तव्य पूरा किया है। समाज की असली हीरो आप जैसी बहनें ही हैं। मुख्यमंत्री ने महिला अपराध को रोकने और बेटियों की सुरक्षा में अतुलनीय सहयोग देने पर मुन्नीबाई को राज्य शासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया।
इसलिए मुन्नी बाई हुईं सम्मानित
‘सम्मान’ कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री श्री चौहान से बातचीत करते हुए मझगवां भट्ठा निवासी मुन्नीबाई कोल ने बताया कि आज से ठीक एक साल पहले 11 दिसंबर 2020 की शाम 6 बजे करीब गांव में मानसिक रूप से परेशान और भटकी हुई नाबालिग बच्ची को घूमते देखकर उसके गांव और घर का पता पूंछा। बदहवास-सी लड़की अपने घर परिवार का पता नहीं बता सकी। रात्रि के समय लड़की के साथ कोई अनहोनी नही हो, इसलिए अपने घर लाकर बेटी की तरह उसे खिलाया, पिलाया, अपने साथ उसे सुलाया। फिर सुबह होते ही लड़की की फोटो और सूचना वाट्सअप में डालकर आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी की। कोई पहचान नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी। दो दिन बाद पुलिस के सहयोग से उस भटकी हुई बेटी को उसके परिवार और घर तक पहुंचाने में सफलता मिली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुन्नीबाई के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप धन्य हो मुन्नीबाई, आपने घर, परिवार से बिछड़ी बेटी को मां की तरह सुरक्षा दी और 2-3 दिन तक परवरिश की। आप जैसी बहनें हीं समाज की असली हीरो हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से बातचीत कर मुन्नीबाई अत्यंत हर्षित और उत्साहित हैं। इस अवसर पर सतना में एनआईसी कक्ष से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधा संवाद करने और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा असली हीरो का सम्मान पाकर मुन्नीबाई काफी उत्साहित और खुश है। मुन्नीबाई ने शासन, प्रशासन से मिले सम्मान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति सजग रहने का भाव व्यक्त किया।