Thursday , January 16 2025
Breaking News

CG IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में देर रात प्रशासनिक फेरबदल

रायपुर
 देर रात राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आईजी और SP के तबादले किए हैं। विष्णु देव सरकार ने रात करीब दो बजे रेंज और जिले में पदस्थ 45 आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए हैं। रायपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा सहित कई जिलों के एसपी को राज्य सरकार ने बदल दिया है।

देर रात जारी किए गए आदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग रेंज के आईजी बदले गए हैं। जबकि तीस जिलों को नए कप्तान मिले हैं। प्रतिनियुक्ति से लौटे अमरेश कुमार को रायपुर का नया आईजी बनाया गया है। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को भी हटा दिया गया है। अब एसपी संतोष सिंह को रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

इन रेंज के आईजी बदले

अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। इसी के साथ संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज, रामगोपाल गर्ग को दुर्ग रेंज का और दीपक झा को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया है। दूसरी तरफ विष्णु देव सरकार ने अजय यादव, बी एन मीणा, दीपांशु काबरा, आनंद छाबड़ा, और बी एस ध्रुव को पीएचक्यू में पदस्थ किया है जबकि शेख आरिफ को आईजी (उत्तर क्षेत्र) छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पद पर पदस्थ किया है।

कई जिलों के एसपी बदले

सूरज सिंह परिहार को एसपी कोरिया, सिद्धार्थ तिवारी को एसपी कोरबा, त्रिलोक बंसल को एसपी खैरागढ़ छुईखदान गंडई, जितेंद्र यादव को एसपी बीजापुर,आंजनेय वैष्णव को एसपी धमतरी, विवेक शुक्ला को एसपी जांजगीर-चांपा, शशिमोहन सिंह को एसपी जशपुर, विजय अग्रवाल को एसपी सरगुजा, रामकृष्ण साहू को एसपी बेमेतरा, सदानंद कुमार को एसपी बलौदा बाजार, का बनाया गया है।

इसी तरह इंदिरा कल्याण एलिसेला को एसपी कांकेर, अजात शत्रु बहादुर सिंह को एसपी एटीएस, अंकिता शर्मा को एसपी सक्ती, पुष्कर शर्मा को एसपी सारंगढ बिलाईगढ, गिरजा शंकर जायसवाल को एसपी मुंगेली और एम. अहिरे को एसपी सूरजपुर, आशुतोष सिंह को एसपी महासमुंद, जितेंद्र शुक्ला को एसपी दुर्ग,दिव्यांग पटेल को एसपी रायगढ़, शलभ सिन्हा एसपी जगदलपुर, चंद्रमोहन सिंह को एसपी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, भावना गुप्ता को एसपी गौरेला पेंड्रा मरवाही पदस्थ किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला प्रमोशन का तोहफा

रायपुर छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *