मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स केस को लेकर लगातार खुलासे करने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना कार्यालय तोड़े जाने के बाद आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। मिली जानकारी के मुताबिक अपने कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद शिवसेना पर बरसने वाली कंगना (Kangana Ranaut) ने राज्यपाल से कहा कि मैं किसी राजनीतिक शख्सियत नहीं हूं। मैंने एक आम नागरिक के तौर पर राज्यपाल से मुलाकात की है। मैंने राज्यपाल से अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। राज्यपाल ने बेटी की तरह मेरी बात सुनी और मुझे सहानुभूति और न्याय मिलने की दिलासा दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।
Check Also
संध्या थिएटर भगदड़ मामला: पीड़ित परिवार को अल्लू अर्जुन ने दी 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि
हैदराबाद 'पुष्पा 2 : द रूल' के मेकर्स के साथ ही अभिनेता अल्लू अर्जुन ने …