Monday , November 25 2024
Breaking News

शादी की चर्चा : IPS दूल्हा और IAS दुल्हन की शादी, हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची बहू

भरतपुर

राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली उत्तर प्रदेश कैडर की IAS अपराजिता और चूरू के रहने वाले IPS देवेन्द्र चौधरी की शादी संपन्न हुई। शादी होने के बाद IPS पति अपनी IAS दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव ले गया। लोगों को जब पता चला कि हैलीकॉप्टर से आईएएस-आईपीएस दंपति की विदाई हो रही है तो उनको देखने की लोगों में उत्सुकता जाग उठी। जैसे ही हेलीकॉप्टर भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में उतरा लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पहुंची।

MBBS के बाद की सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी

दरअसल, भरतपुर के गांव धौरमुई की रहने वाली अपराजिता के पिता और मां दोनों ही सरकारी अस्पताल में चिकित्सक थे लेकिन सेवानिवृत्ति लेकर दोनों ने खुद का अस्पताल खोला। उनकी बेटी डॉ. अपराजिता ने वर्ष 2011 में नीट की परीक्षा पास की और वर्ष 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली। लेकिन अपराजिता आईएएस बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की और वर्ष 2019 में वह आईएएस बन गई।

चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं दुल्हन

3 साल आंध्र प्रदेश कैडर में रहने बाद वह उत्तर प्रदेश कैडर में आ गई और फिलहाल चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी देवेंद्र कुमार के साथ हुई है जो चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं। देवेंद्र कुमार का सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयन हुआ और वह आईपीएस बने जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस में अंडर ट्रेनी आईपीएस है। उनकी ट्रेनिंग को अभी 6 छह महीने बचे है।

दुल्हन के पिता का पूरा हुआ सपना

दोनों की शादी विगत रात भरतपुर की होटल में संपन्न हुई और उसके बाद आज कॉलेज ग्राउंड से नवदम्पति हेलीकाप्टर से रवाना हुआ। दुल्हन अपराजिता के पिता डॉ. अमर सिंह ने बताया, जिस दिन मेरी बेटी आईएएस बनी थी तो मेरा सपना था कि बेटी के आईएएस बनने के बाद जब मेरी बेटी की शादी होगी तो उसे हेलीकॉप्टर से ससुराल के लिए विदा करूंगा। उन्होंने कहा, मेरी बेटी आईएएस और दामाद आईपीएस है।  आज उनको हेलीकॉप्टर से विदा करने का मेरा सपना पूरा हुआ।

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और रिश्तेदार बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर इकट्ठे हो गए, दुल्हन लेकर पहुंच दूल्हे के स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से कार्यक्रम रखा गया था.

हेलीकॉप्टर आने के बाद अस्थाई हेलीपेड से स्वागत के लिए कारपेट लगाया गया जिसके दोनों ओर फूलों के गुलदस्ते लगाए गए थे. ग्रामीण महिलाएं राजस्थानी भाषा में विवाह के गीत गा रही थी, पूरा गांव अपने लाडले आईपीएस और आईएएस बहू और बेटे का पलक पावड़े बिछा कर इंतजार कर रहे थे.

दूल्हा देवेंद्र रूयल आईपीएस और दुल्हन अपराजिता दोनों ही उत्तर प्रदेश में पोस्टेड हैं. दुल्हन अपराजिता के पिता डॉ अमर सिंह सिनासिनिवार और माता डॉ.नीतन दोनों डॉक्टर हैं और भरतपुर में रहते हैं. वहीं दूल्हे आईपीएस देवेंद्र रूयल के पिता दयानंद रुयल एसडीएम है और माता सुमित्रा गृहणी हैं.

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

रांची झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *