Monday , November 25 2024
Breaking News

मूंग की दाल का हलवा 15 मिनट में बनकर तैयार

शायद ही कोई होगा जिसे मूंग दाल का हलवा नहीं पसंद होगा। शादी-ब्याह तो मूंग दाल के हलवे के बिना पूरी ही नहीं होती है। लेकिन इसे घर पर बनाना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि इसे बनाने में काफी समय लग जाता है। अगर आपको भी मूंग की दाल का हलवा बहुत ज्यादा पसंद है लेकिन इसे बनाने में ज्यादा समय लगता है यही सोचकर नहीं बनाते हैं तो आज हम आपको शादी-ब्याह में बनने वाले लजीज मूंग दाल के हलवे को बनाना बताएंगे। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और घर बैठे-बैठे आपको शादी में बनने वाले हलवे का स्वाद भी चखने को मिल जाएगा।

मूंग दाल की सामग्री
1 कप मूंग दाल
आधा लीटर दूध
4 कप पानी
शक्कर
5 से 6 इलायची
आधा कप देसी घी
ड्राई फ्रूट्स
डिनर में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी तो ट्राई करें स्वाद और सेहत से भरपूर ओट्स डोसा, जानें रेसिपी

मूंग दाल बनाने की विधि
इंस्टेंट मूंग दाल हलवा बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी तैयार करें। एक टोप में 4 कप पानी डालें और उसमे आधा लीटर दूध भी मिलाएं। इस पानी में अब आप 5 से 6 इलायची को कूटकर डाल दें। जब चाशनी में एक बॉईल आ जाए तो उसे गैस पर से उतार दें। अब मूंग दाल को एक पैन में हल्का ब्राउन होने तक भूनें। जब मूंग हल्का सुनहरा हो जाए तब उसे ग्राइंडर जार में डाल दें और दरदरा पीस लें। अब इस मूंग के पाउडर को एक थाली में निकालें। अब कड़ाही रखें और उसमे आधा कप देसी घी डालें। जब घी गर्म हो जाए तब उसमें ग्राइंड किया हुआ मूंग दाल मिलाएं और हल्का सुनहरा होने तक लगातार इसे करछी से चलाते रहें। जब ये सुनहरा हो जाए तब जो आपने दूध और शक्कर को जो चाशनी बनाया है उसे मिलाएं। अब इसे पकने तक अच्छी तरह चलाते रहें। जब चाशनी हलवा में अच्छी तरह सुख जाए तब गैस बंद कर दें। आपका इंस्टेंट मूंग दाल हलवा तैयार है। 

About rishi pandit

Check Also

घर पर बनाएं स्वादिष्ट ब्राउनी

ब्राउनी एक स्वादिष्ट और इंडियन डेजर्ट है जिसे बच्चे और बड़े सभी लोग खाना बेहद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *