रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में अब 22 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। रिया 14 दिन न्यायिक हिरासत में हैं। एनसीबी अब इस ड्रग रैकेट को तोड़ने में लगी हुई है। एनसीबी ने शनिवार को मुंबई, गोवा और बैंगलोर में छापेमारी करके कई ड्रग्स पैडलर्स को पकड़ा है।रिया ने एनसीबी को दिए बयान में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, बॉलीवुड फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत 25 सेलेब्स के नाम लिए हैं। एनसीबी सारा और रकुल से पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। रिया ने बताया कि ये लोग लोनावला फॉर्महाउस में लोग ड्रग्स लेने आते थे। रिया ने बताया कि सुशांत उन्हें ड्रग पार्टी में भी लेकर जाया करते थे। साथ ही रिया ने बताया बॉलीवुड में 80 प्रतिशत तक सेलेब्स ड्रग्स का सेवन करते हैं। वहीं रिया के खुलासे के बाद सारा अली खान को एननसीबी समन भेजने की तैयारी कर रहा है।
Check Also
संध्या थिएटर भगदड़ मामला: पीड़ित परिवार को अल्लू अर्जुन ने दी 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि
हैदराबाद 'पुष्पा 2 : द रूल' के मेकर्स के साथ ही अभिनेता अल्लू अर्जुन ने …