Sunday , May 19 2024
Breaking News

लैपटॉप सफाई के दौरान ध्यान रखें: नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

आजकल लैपटॉप हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. लोग लैपटॉप की मदद से अपना जरूरी काम घर बैठे कर सकते हैं, जैसे कि ऑफिस का काम करना, पढ़ाई करना, गेम खेलना, मूवी देखना और भी बहुत कुछ. लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए यह ध्यान रखना जरूरी है कि उसे समय-समय पर साफ भी किया जाए. लैपटॉप की बाहरी सफाई के साथ-साथ उसकी अंदरूनी सफाई भी जरूरी है. अगर आप अपने लैपटॉप को ठीक से नहीं साफ करते हैं तो वह खराब हो सकता है. इससे आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है.

लैपटॉप को नियमित रूप से साफ करने से उसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही लैपटॉप को साफ रखने से उसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है. आइए आपको ऐसे तरीके बतातें हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपना घर बैठे साफ कर सकते हैं. 

1. लैपटॉप को बंद करें और चार्जर से अनप्लग करें

लैपटॉप को साफ करने से पहले उसे बंद करना और चार्जर से अनप्लग करना जरूरी है. इससे लैपटॉप को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा.

2. लैपटॉप को किसी ठंडी और सूखी जगह पर रखें

लैपटॉप को साफ करते समय उसे किसी ठंडी और सूखी जगह पर रखें. इससे लैपटॉप को गर्मी से कोई नुकसान नहीं होगा.

3. सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें

लैपटॉप को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें. पानी या किसी अन्य तरल पदार्थ का इस्तेमाल करने से लैपटॉप को नुकसान हो सकता है. 

4. स्क्रीन को साफ करने का तरीका 

लैपटॉप की स्क्रीन उसका सबसे अहम पार्ट होता है. इसलिए स्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. इससे स्क्रीन पर कोई खरोंच नहीं आएगी.

5. कीबोर्ड को साफ करने का तरीका 

कई बार लैपटॉप के कीबोर्ड में धूल-मिट्टी चली जाती है. इसलिए लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ करने के लिए एयर कंप्रेसर का इस्तेमाल करें. इससे कीबोर्ड के बीच में फंसी हुई गंदगी और धूल बाहर निकल जाएगी.

6. लैपटॉप के वेंट को साफ करने का तरीका 

लैपटॉप के वेंट को साफ करने के लिए भी कंप्रेस एयर का इस्तेमाल करें. इससे वेंट में फंसी हुई गंदगी और धूल बाहर निकल जाएगी. 

About rishi pandit

Check Also

Kuhl ने लॉन्च किया नया दीवार पर लगने वाला फैन, देखें डिटेल्स

बीएलडीसी टेक्नोलॉजी वाले स्टाइलिश वॉल माउंटेड Kuhl फैन को भारत में लॉन्च कर दिया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *