Sunday , October 6 2024
Breaking News

रेलवे ने दी एक और खुशखबरी, अब जम्मू-कश्मीर रूट पर फर्राटा भरेगी वंदे भारत ट्रेन

नई दिल्ली

भारतीय रेलवे ने देश भर के यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी दी है। अब नए रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फर्राटा भरने वाली है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) दुनिया में सबसे बड़ी रेलवे पैसेंजर कोच मेकर है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक टॉप अधिकारी ने बताया कि आईसीएफ जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन रेक शुरू करेगा। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा लहराने के बाद जनरल मैनेजर बी.जी. माल्या ने कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'ICF के पास फिलहाल 2 बड़े प्रोजेक्ट हैं। पहला वंदे भारत मेट्रो प्रोजेक्ट है जो कि पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड इंटर-सिटी ट्रेन सर्विस होगी। आईसीएफ इस साल मार्च तक वंदे मेट्रो का पहले प्रोटोटाइप तैयार करने का प्लान बना रहा है।'

बी.जी. माल्या ने इस वंदे भारत प्रोजेक्ट को लेकर और अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'अगला प्रोजेक्ट जम्मू और कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रेक मुहैया कराना है। यह ऐसा होगा जिसे बदलती जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से ठीक किया जा सके। हमें ऐसी उम्मीद है कि यह रेक जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'यह सही है कि सप्लाई के मोर्चे पर हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पिछले साल आईसीएफ ने 50वीं वंदे भारत रेक तैयार की जो एक बड़ी उपलब्धि है।'

अमृत भारत पुश-पुल ट्रेन की जमकर तारीफ
माल्या ने कहा कि अमृत भारत पुश-पुल ट्रेन पिछले साल अक्टूबर में सीएलडब्ल्यू (चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स) के सहयोग से शुरू की गई। जो आम लोगों के लिए यात्रा के लिहाज से वरदान से कम नहीं है। यह ट्रेन यात्रियों को तुलनात्मक रूप से कहीं बेहतर सुविधा मुहैया कराती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन नंबर 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस 1 जनवरी से दरभंगा से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन रात 2:30 बजे अयोध्या, मंगलवार सुबह 5:05 बजे लखनऊ, 7:05 बजे कानपुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार पहुंचती है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 15558 वंदे भारत एक्सप्रेस 2 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 बजे रवाना होती है, जो रात 8:20 बजे कानपुर, 10:10 बजे लखनऊ, 1:10 बजे अयोध्या होते हुए सुबह 11:50 बजे दरभंगा पहुंचती है।

 

About rishi pandit

Check Also

संयुक्त राष्ट्र एक पुराना बिजनेस है, जो जगह काफी ले रहा है, लेकिन दुनिया के मुताबिक बदल नहीं रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *