Thursday , May 16 2024
Breaking News

सामाजिक समरसता तथा सम्मान समारोह 10 को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ सामाजिक समरसता तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्यातिथ्य में 10 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे से टाउनहाल में आयोजित किया गया है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 जनवरी

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाता है। इसी तरह पात्र विद्यार्थियों को मेरिट कम मीन्स योजना से भी छात्रवृत्ति दी जाती है। इनके लिये आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब आवेदन पत्र 20 जनवरी तक जमा किये जा सकते हैं।
इस संबंध में पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया है कि पात्र विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के नवीन आवेदन पत्र एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र आॅनलाइन दर्ज कर सकते हैं। इनका प्रथम स्तर का सत्यापन 5 फरवरी तक तथा द्वितीय स्तर का सत्यापन 20 फरवरी तक किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *