Saturday , November 23 2024
Breaking News

गणतंत्र दिवस 2024: व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए शानदार टाइटल्स

देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। भारतीय 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर हर कोई अपने करीबियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है। लेकिन उसे माध्यम के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है कि वह कैसे इसकी शुभकामनाएं दे सकते हैं तो हम ऐसे लोगों को जानकारी देने वाले हैं कि व्हाट्सऐप पर कैसे आप बधाई संदेश भेज सकते हैं-

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और यहां जाकर ‘Republic Day WhatsApp Stickers’ इंस्टॉल करनी होगी।

जिस भी पैक को आप पसंद करें, उसे डाउनलोड करना होगा।

यहां पर आपको 'Add', 'Add to Whatsapp', या '+' का बटन दिया जाएगा।

इस पर जाने के बाद आपको Add Button पर दोबारा जाना होगा और आपको पॉपअप कंफर्मेशन देने के लिए कहा जाएगा।

इसके बाद Sticker Pack डाउनलोड हो जाएगा, व्हाट्सऐप में कोई भी चैट विंडो ओपन करनी होगी।

अब आपको Sticker सेक्शन में जाना होगा, यहां आपको Sticker पैक मिल जाएगा।

Whatsapp पर वापस आएं, यहां आपको गैलरी में रिपब्लिक डे स्टिकर नजर आने लगेगा।

आखिरी में आपको कोई भी स्टीकर पर क्लिक करना होगा और वह सेंड हो जाएगा।

व्हाट्सऐप पर GIF कैसे भेजें-

जिस भी यूजर को आप GIF भेजना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें।

GIF सेक्शन में जाने के बाद आपको 'Happy Republic Day' या 'Republic Day' टाइप करना होगा।

मौजूद GIF में से ही आपको चयन करना होगा और इसी में आपको किसी को भी सलेक्ट करना होगा।

GIF का चयन करने के बाद आप इसे सीधा सेंड कर सकते हैं।

26 जनवरी के खास मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा। 10.30 बजे से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इस खास मौके पर देश और विदेश से कई मेहमान शिरकत करेंगे। ऐसे में लोग भी अपनी खुशियां साझा करने के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीधा ये मैसेज सेंड भी हो जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *