Saturday , April 27 2024
Breaking News

Indian Railway: ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, यात्री घंटों करते रहे इंतजार, हुआ गिरफ्तार

Indian Railways, assistant loco pilot delays train after he goes for drinking alcohol: digi desk/BHN/पटना/ बिहार में शराब बंदी है। इसके बावजूद सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर शराब पीने चला गया। दरअसल समस्तीपुर में ट्रेन ड्राइवर को ऐसी तलब लगी कि उसने हसनपुर में ट्रेन रोक दी और शराब पीने चला गया। यहां तक की उसने नशे में हंगामा भी किया। इस दौरान ट्रेन 1 घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल हो गया। कुछ लोगों ने इस दौरान हंगामा भी किया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद जीआरपी स्टेशन की पुलिस बाजार में हंगामा कर रहे उपचालक को चाय की दुकान से शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई। युवक की पहचान जितवारपुर निवासी शिव सागर राय के पुत्र कर्मवीर प्रसाद यादव के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उप चालक की उम्र 33 वर्ष है।

ड्राइवर टहलने निकल गया था

यह ट्रेन नंबर 05278 समस्तीपुर से सहरसा जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी दोपहर 04.05 बजे खुली और 5.41 बजे हसनपुर पहुंची। इसके बाद ट्रेल चालक संतोष कुमार को कर्मवीर ने कहा कि टहलकर आते हैं। इस दौरान वह हसनपुर मार्केट चला गया। यहां दुर्गा मंदिर के पास चाय की दुकान में शराब पीकर हंगामा करने लगा।

जांच के बाद कार्रवाई होगी

इस दौरान ट्रेन घंटों क्रासिंग पर खड़ी रही। स्टेशन मास्टर ने दूसरे लोको पायलट को मेमो दिया। इसके बाद ट्रेन शाम 6.47 बजे सहरसा के लिए रवाना हुई। मामले पर समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद रेलवे कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

पीडीएम की पहली संयुक्त रैली, वाराणसी में ओवैसी का बड़ा हमला

वाराणसी उत्तर प्रदेश की वाराणसी में पिछड़ा दलित मुस्लिम यानी पीडीएम की पहली संयुक्त रैली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *