अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 22 जनवरी को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट और राज्य सरकार के साथ केंद्र भी इस पल को यादगार बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है। इस बीच मोदी अर्काइव नाम के ट्विटर हैंडल से 32 साल पहले की ही कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। 15 जनवरी 1992 में जब पीएम मोदी मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे थे, तब उन्होंने 'जय श्री राम' के नारों के बीच, प्रतिज्ञा ली थी कि राम मंदिर बनने पर ही वो यहां वापस आएंगे।
मोदी सरकार की तपस्या फलीभूत हुई
मोदी अर्काइव नाम के ट्विटर हैंडल से जो तस्वीरें शेयर की गईं हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि पीएम मीदी ने उस वक्त ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच प्रतिज्ञा ली थी कि राम मंदिर बनने पर ही वो यहां वापस आएंगे। इन तस्वीरों के साथ लिखा गया है कि अंत में नरेंद्र मोदी सरकार की तपस्या फलीभूत हुई। इसके अलावा यह भी लिखा गया कि अनगिनत हिंदुओं की सदियों की दृढ़ता के बाद, भगवान श्री राम को उनकी जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर में पुनर्स्थापित किया गया है।
पीएम मोदी ने ली थी प्रतिज्ञा
यह 15 जनवरी 1992 की बात है, जब पीएम मोदी ने अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान भगवान राम को समर्पित मंदिर का निर्माण पूरा होने पर ही वापस लौटने की कसम खाई थी। उस दिन, उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए और भगवान राम की पूजा में भाग लिया, जिन्हें तब एक अस्थायी तंबू में रखा गया था। उस दौरान एक मीडियाकर्मी ने पीएम मोदी की तस्वीरें खींची और पूछा कि अब वह अयोध्या कब आएंगे। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, जब अयोध्या में मंदिर बन जाएगा, तभी दर्शन करने के लिए दोबारा अयोध्या आएंगे।
5 अगस्त को रखी मंदिर की आधारशिला
पीएम मोदी ने अयोध्या में जो प्रतिज्ञा ली, उसे निभाया भी। 15 जनवरी 1992 के बाद वे 28 वर्षों तक अयोध्या नहीं आए। नौ नवंबर 2019 को राममंदिर के हक में फैसला आने के बाद 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर की भूमिपूजन की तिथि तय हुई, तभी मोदी ने अयोध्या आने का ऐलान किया। मोदी न सिर्फ अयोध्या आए बल्कि राममंदिर की आधारशिला भी रखी। अब पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी ने रखा है 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी ने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया है। पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।''