Monday , November 25 2024
Breaking News

कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी में लगातार सातवें दिन कोल्ड-डे की स्थिति, पारा 3.5 °C तक गिरा, एक बार फिर सर्द सुबह का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली
कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी में लगातार सातवें दिन कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। दिल्लीवासियों को आज एक बार फिर सर्द सुबह का सामना करना पड़ा, जब यहां पारा गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। दिल्ली में बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे मध्यम कोहरा देखा गया और शहर के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा दर्ज किया गया।

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र – सफदरजंग वेधशाला और पालम में सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई। कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली लगभग 20 ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "सैटेलाइट इमेजरी में निचले बादलों और कोहरे के बीच अंतर करना अक्सर एक चुनौती होती है।" सुबह 9.05 बजे सापेक्ष आर्द्रता (Humidity) 91 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 373 की रीडिंग के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में बना हुआ है। मंगलवार को समग्र AQI शाम 4 बजे 371 था।

आईएमडी के अनुसार, दृश्यता जब 0 से 50 मीटर के बीच हो तो बहुत घना कोहरा, 51 से 200 मीटर के बीच घना कोहरा, 201 से 500 मीटर के बीच मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच हल्का कोहरा होता है।

 बता दें कि, 30-31 दिसंबर से उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। ठंडा दिन वह होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री कम होता है। गंभीर ठंडा दिन वह होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री नीचे होता है।

 

About rishi pandit

Check Also

बिहार-भागलपुर में अस्पताल से सौ मीटर दूर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जाम में फंसी महिला को छोड़ भगा ऑटो वाला

भागलपुर. भागलपुर के सुलतानगंज शहरी क्षेत्र में आधी-अधूरी सड़क निर्माण की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *