Monday , November 25 2024
Breaking News

जांजगीर-चांपा: सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को कलेक्टर और एसपी ने किया रवाना, लोगों को बताए यातायात के नियम

जांजगीर/चांपा.

जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय के पुलिस कंट्रोल रूम परिसर से यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विजय अग्रवाल ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिकारियों ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपस्थित ट्रांसपोर्टर, अभिभावक और ट्रैक्टर चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी।

पुलिस कंट्रोल रूम परिसर से मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई। कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बढ़ते सड़क हादसा के लिए नियमों की अनदेखी करने को प्रमुख कारण बताया और दुनिया भर में हो रहे सड़क हादसों में भारत की स्थिति को गंभीर बताया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांजगीर चाम्पा में 2023 के सड़क हादसों में 185 लोगों की मौत हुई। इन हादसों के पीछे हेलमेट नहीं पहनना, ट्रेफिक नियमों की अनदेखी करना, रात में सड़क किनारे खड़े ट्रकों को हादसा के लिए प्रमुख कारण बताया। अब सड़क किनारे रात में कोई वाहन न खड़ा हो ट्रैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर लगे हो और नाबालिग को वाहन न चलाने देने के लिए खास कार्ययोजना तैयार करने कर दावा किया है।
सड़क सुरक्षा माह में कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विजय अग्रवाल ने यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गांव-गांव प्रचार के लिए रवाना किया। कलेक्टर ने कहा जिले में सड़क दुर्घटना से होनी वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने ट्रांसपोर्टर, चालक संघ और ट्रैक्टर चालक संघ और अभिभावकों के साथ बैठक कर नियमों की जानकारी दी। इसके बाद भी नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बता दें कि एक माह तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट बाइक रैली, यातायात जागरूकता रैली, स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण शिविर, लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जायगा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साप्ताहिक हाट बाजारों के जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी। साथ ही स्कूल, कॉलेज में रंगोली, पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री साय ने किसानों को दी ‘मोदी की गारंटी’, 21 क्विंटल प्रति एकड़ हो रही धान की खरीदी

रायपुर. सीएम साय ने प्रदेश में जारी धान खरीदी को लेकर किसानों को स्पष्ट किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *