Sunday , September 22 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर : रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रास्ते पर अचानक आ धमका बाघ; डर कर सहमे लोग, यातायात थमा

सवाई माधोपुर.

राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रास्ते में सोमवार सुबह मिश्र दर्रा से पहले भेरुजी के चबूतरे पर अचानक से एक बाघ के आ जाने के कारण लोग दहशत में आ गए। सुबह सवेरे जब लोग त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से एक बाघ रास्ते में ही बने भेरुजी के चबूतरे पर आ खड़ा हुआ, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

दोनों तरफ यातायात कुछ समय के लिए रुक गया। बताया जा रहा है कि बाघ एक बार तो आक्रामक भी दिखा, जिससे लोगों की रूह कांप गई। लेकिन तभी अचानक बाघ का मूड बदल गया और पलट कर वापस जंगल की ओर झाड़ियां में ओझल हो गया। सड़क के आसपास हालांकि अभी भी टाइगर मूवमेंट बना हुआ है। एहतियात बतौर वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी गई है। बाघ के झाड़ियों में ओझल हो जाने के बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो गया। लेकिन बाघ कब वापस सड़क पर आ जाए, इसकी संभावना लगातार बनी हुई है।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *