Road Accident:digi desk/BHN/ डिंडौरी जिले के तहसील मुख्यालय शहपुरा से जबलपुर मुख्य मार्ग में मंगलवार की शाम लोहे की सरिया से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में सरियोंं के नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। मामला शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बरखेड़ा में अपना स्टोर बनाया गया है।
यहां से ट्रैक्टर में सरिया भरकर अमठेरा में बन रही पुलिया के लिए लाया जा रहा था। कुछ दूर में ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरिया के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। बताया गया कि दुर्घटना में देवेंद्र पिता कोमल मरावी उम्र 23 निवासी दुर्गा नगर जबलपुर ,संतोष पिता हेमराज गोंड 25 वर्ष निवासी बम्हनोद जिला सागर व कृष्णा पिता गणेश सिंह 20 वर्ष निवासी धिरवन कला शहपुरा जिला डिंडौरी की मौत हुई है। तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लाया जा रहा है।
बताया गया कि मोड में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई । सरिया के ऊपर मजदूर बैठे हुए थे। मजदूरों के ऊपर ही सरिया दबने से सभी की मौत हो गई।लोगों ने मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन उनकी हालत बहुत खराब होने के चलते कुछ ही समय में सभी ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण का ठेका लिया गया है और बडखेरा में अपना बड़ा स्टोर बनाया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली में बड़ी मात्रा में सरिया लोड थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होना भी बताया जा रहा है।