Monday , November 25 2024
Breaking News

बांग्लादेश में आग से झुलसी महिला और बच्चे की मौत,ठंड का कहर, 16 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ा

बांग्लादेश में आग से झुलसी महिला और बच्चे की मौत,ठंड का कहर, 16 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ा

Bangladesh में आग में झुलसे महिला और बच्चे, 16 बच्चों ने तोड़ा दम

ढाका
बांग्लादेश की राजधानी में आज तड़के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से झुलसी एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। इस दौरान ठंड भी कहर बरपा रही है। पिछले छह दिनों में एक अस्पताल में भर्ती तीन सौ से ज्याद बच्चों में से 16 ने दम तोड़ दिया।

स्थानीय समाचार पत्र द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी ढाका के कारवां बाजार में आज तड़के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के मीडिया सेल के गोदाम निरीक्षक अनवारुल इस्लाम ने कहा, आग फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के पास मोल्लाबारी झुग्गी में लगभग 2:23 बजे लगी। सूचना पर 13 दमकल गाड़ियों ने सुबह करीब 5:50 बजे आग पर काबू पा लिया। बाद में दमकलकर्मियों ने दो शव बरामद किए। इस दौरान कम से कम 300 झोपड़ियां जल गईं।

ढाका टिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रंगपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले छह दिनों में शनिवार तक ठंड संबंधित बीमारियों से कम से कम 16 बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा 300 से ज्यादा बच्चे अभी भी यहां भर्ती हैं।

चीन में कोयला खदान में विस्फोट, आठ की मौत, आठ लापता

झेंगझोऊ
चीन में हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान स्थित एक कोयला खदान में  अपराह्न में हुई दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और आठ लोग लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समय के शनिवार को अपराह्न 1:00 बजे तक खदान में बचे 45 लोगों में से आठ की मौत हो चुकी थी और आठ लापता थे। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। एजेंसी ने बताया कि हादसाअपराह्न 2:55 बजे हुआ।

 पिंगडिंगशान तियानान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड की कोयला खदान में घटित हुई घटना की प्रारंभिक जांच में शुक्रवार को पता चला कि हादसा कोयला और गैस विस्फोट के कारण हुआ था। दुर्घटना के समय खदान में कुल 425 लोग काम कर रहे थे और उनमें से 380 लोगों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। कोयला खदान के प्रभारी लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

अब ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना में आयुर्वेद को औपचारिक रूप से शामिल करने की तैयारी शुरू

ब्रिटेन ब्रिटेन में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। अब ब्रिटेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *