Monday , November 25 2024
Breaking News

हत्या के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद

  गुरुग्राम

गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव आज हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद किया गया है। बता दें कि दिव्या पाहुजा का मर्डर 11 दिन पहले हुआ था।  शव की तलाश करने के लिए NDRF का 25 सदस्यीय दल पटियाला पहुंचा था। एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर की तलाशी ली और आखिरकार आज शव बरामद किया।

इससे पहले इस केस में पश्चिम बंगाल से बलराज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश के बारे में बताया।  

बलराज ने ही पुलिस को बताया था कि हत्या के बाद दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी। बता दें कि गत 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी।  इस वारदात को होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था।   

बता दें कि गत 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस वारदात को होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था. इस केस में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराज नाम के आरोपी से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश बरामद करने में कामयाबी मिली. बलराज ने ही पुलिस को बताया था कि उसने दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी. दरअसल, दिव्या पाहुजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने शव को ठिकाने लगाने का काम अपने गुर्गे बलराज गिल को सौंपा था.

बलराज देश छोड़कर भागने की फिराक में था. उसे बंगाल में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. बलराज गिल अपने मालिक अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में दिव्या का शव डालकर उसे ठिकाने लगाने के लिए निकला था. इस काम में रवि बंगा उसका साथ दे रहा था. अभिजीत सिंह ने अपने होटल के दो स्टाफ के साथ मिलकर दिव्या की लाश को एक कंबल में लपेटा था और अपनी बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रख आया. फिर उसने अपने खास गुर्गे बलराज को कार की चाबी सौंपी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कहा. अभिजीत ने उसे इस काम के लिए 10 लाख रुपये भी दिए थे.

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर में विधायकों के घर को नुकसान पहुंचाने वाले सात और लोगों पर सख्ती, पुलिस ने अब तक 41 आरोपी किए गिरफ्तार

इंफाल. मणिपुर में पिछले साल मई में भड़की हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *