Sunday , November 24 2024
Breaking News

राजस्थान में शीतलहर, कोहरे और बारिश का ट्रिपल अटैक, 3.8 डिग्री तापमान के साथ सीकर रहा सबसे ठंडा

जयपुर.

राजस्थान पर शीतलहर, कोहरे और बारिश का ट्रिपल अटैक हो रहा है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते उदयपुर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हुई। जयपुर, अजमेर में अति घने कोहरे के चलते दृश्यता 50 मीटर तक और कहीं-कहीं इससे भी कम रह गई। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो चुका है।

अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में सीकर सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में 7.8, अजमेर में 6.2, चूरू में 6.8, बीकानेर में 5 और जैसलमेर में भी 5 डिग्री सेल्सियस रहा।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

रांची झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *