Sunday , September 22 2024
Breaking News

तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगी, राशिद खान हुए टी20 सीरीज से बाहर, अफगानिस्तान को लगा झटका

नई दिल्ली
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 11 जनवरी यानी कि गुरुवार से होना है। सीरीज के आगाज से एक दिन पहले अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा है कि राशिद खान बतौर खिलाड़ी इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 25 साल के राशिद खान ने कुछ समय पहले ही लोअर बैक की सर्जरी कराई है। राशिद खान को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड में शामिल किया गया, मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तान ने कहा कि राशिद को प्लेइंग XI के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा। इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान पहला टी20 इंटरनेशनल मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है।

राशिद खान अफगानिस्तान टीम के साथ चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं और इसके अलावा उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। स्पोर्स्टस्टार के मुताबिक जदरान ने मैच से एक दिन पहले कहा, 'वह पूरी तरह से फिट नहीं है, लेकिन टीम के साथ वह ट्रैवल कर रहा है। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए। वह डॉक्टर के साथ अपना रिहैब कर रहा है और हमें सीरीज में उसकी कमी खलेगी।'

जदरान ने हालांकि कहा कि राशिद के नहीं होने से भी टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, जो उनकी कमी पूरी करने के लिए जान लगा देंगे। उन्होंने कहा, 'बिना राशिद के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर हमने भरोसा जताया है। मैं इतना कह सकता हूं कि वे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। बाकी खिलाड़ी भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और मुझे भरोसा है कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। राशिद के बिना हम संघर्ष करेंगे क्योंकि अनुभव हमारे लिए काफी अहम है, लेकिन यह क्रिकेट है और आपको किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है।'

 

About rishi pandit

Check Also

इस बार एशेज में शतक की कमी भी पूरी कर देगा रुट : वॉन

लंदन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *