Monday , November 25 2024
Breaking News

MP: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए प्रदेश भर में मारामारी, वाहनों में लगवाने की ये है अंतिम तारीख

  1. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए प्रदेश भर में मारामारी
  2. हाई कोर्ट ने 15 जनवरी तक सभी वाहनों में लगवाने की दी है समय सीमा
  3. 71 लाख वाहनों में से अब तक 12 लाख वाहनों पर लग पाईं

Madhya pradesh gwalior mp high court give deadline till january 15 to get high security number plate installed in all vehicles: digi desk/BHN/ग्वालियर/ वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन (नंबर) प्लेट को लेकर प्रदेश में मारामारी की स्थिति है। निर्माता कंपनियां जहां पहले सात से दस दिन में इसकी आपूर्ति कर रही थीं, वहीं हाई कोर्ट द्वारा दी गई 15 जनवरी की समय सीमा के दबाव के कारण अब इसके लिए 20 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है।

प्रदेश में सड़कों पर दौड़ रहे सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। यह प्लेट लगाने से छूटे वाहनों की संख्या करीब 71 लाख है। इनमें से 12 लाख में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग सकी हैं। नंबर प्लेट लगवाने से छूट रहे वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में अब परिवहन विभाग हाई कोर्ट से समय सीमा बढ़ाने की मांग कर सकता है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में लोगों ने रुचि कम दिखाई
दरअसल, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर लोगों ने भी रुचि कम दिखाई। समय रहते आवेदन भी नहीं किए। अब प्रदेश में चालान के डर और दूसरे प्रदेशों में सख्ती से बचने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। यह नंबर प्लेट नहीं होने पर 15 जनवरी के बाद पांच सौ रुपये का चालान किया जाएगा।

बता दें, एक अप्रैल 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना है। वर्ष 2014 में इसे बनाने वाली कंपनी का ठेका निरस्त होने के कारण ऐसे वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई जिनमें यह नंबर प्लेट नहीं है। कई सालों तक मामला कानूनी लड़ाई में भी उलझा रहा। वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता में एक महीने की छूट मिली। पहले यह तिथि 15 दिसंबर, 2023 तय की गई थी।

मय मांगना ही विकल्प

हाई कोर्ट के आदेश के पालन में 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी छूटे वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना संभव ही नहीं है। ऐसे में परिवहन विभाग के पास हाई कोर्ट के सामने समय सीमा बढ़ाने के लिए अपील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

ऐसे होता है आवेदन

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होता है। यहां बुक एचएसआरपी का लिंक मिलता है। इसे क्लिक करने के बाद सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (एसआइएएम) की साइट खुल जाती है। यहां कई तरह की जानकारियां देकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एसआइएएम नेशनल आटोमोबाइल इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है। लोग भी बैठे रहे,अब आवेदन ज्यादा हो रहे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता आज की बात नहीं है। इसे लेकर परिवहन विभाग को लगातार मोहलत मिल रही है।

विभाग की ओर से भी जल्द से जल्द वर्ष 2019 के पहले पंजीकृत वाहन मालिकों से अपील की जा रही थी कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवा दें वरना चालानी कार्रवाई होगी। प्लेट लिए जाने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसलिए भी लागू की गई ताकि कोई भी आसानी से आवेदन कर सके। समय रहते लोगों ने आवेदन नहीं किया और अब अचानक बड़ी संख्या में लोगों के आने से दबाव बढ़ा है और प्लेट बनाने वाली कंपनियां के पास 20 दिन की प्रतीक्षा सूची हो गई है।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *