जयपुर.
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग 72 IAS ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) और 121 RAS ( राजस्थान प्रशासनिक सेवा ) के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर रात जारी की गई IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट में करीब 32 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा ये आदेश जारी किया गया है।
इस लिस्ट के मुताबिक, कई एसडीएम और एडीएम को भी बदला है। वहीं सीएम के संयुक्त सचिव अब IAS सिद्धार्थ सिहाग होंगे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विश्व मोहन शर्मा को अब आयुक्त मिड-डे-मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विश्व मोहन शर्मा को अब आयुक्त मिड-डे-मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बालोतरा कलेक्टर राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया। बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद शर्म को कार्यकारी निदेशक शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है। बारां कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग दिया गया है। वहीं, धौलपुर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को आयुक्त विभागीय जांच का विभाग दिया गया है। इसके अलावा हनुमानगढ़ कलेक्टर रूक्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर विभाग दिया गया है।
देखें लिस्ट
0- ओमप्रकाश बुनकर को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायत राज विभाग जयपुर।
0- राजेंद्र सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान विद्युत विभाग जयपुर।
0- राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर।
0- प्रकाश चंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर।
0- नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर।
0- अनिल कुमार अग्रवाल को विभाग की जांच जयपुर।
0- रुक्ष्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर।
0- हिमांशु गुप्ता को आयुक्त उद्योग वनिज एवं कार्मिक सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त निदेशक संवर्धन ब्यूरो जयपुर लगाया है।