Wednesday , January 15 2025
Breaking News

वॉर्नर रिटायरमेंट टेस्ट में कमाल कर गए , 29 साल बाद भी पाकिस्तान का ये शर्मनाक रिकॉर्ड कायम

सिडनी
सिडनी में अपना आख‍िरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर कमाल कर गए, पाकिस्तान के ख‍िलाफ उन्होंने शादार अर्धशतकीय पारी खेली. 130 रनों को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 व‍िकेट से पाकिस्तान को मसलकर रख द‍िया. वॉर्नर ने 57 रनों की तेज पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया.

पाकिस्तान की टीम का इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा. 1995 के बाद से अब तक पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. उसने आख‍िरी टेस्ट 1995 में सिडनी में वसीम अकरम की कप्तानी में जीता था. वहीं 1995 के बाद छठी बार ऐसा हुआ है, जब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश (सभी टेस्ट हारना) हुआ हो.

इससे पहले पाकिस्तान को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट और मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में भी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. सिडनी में तीसरे मैच में पाकिस्तान की हालत थोड़ी अच्छी थी क्योंकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 299 रन बनाए, पर दूसरी पारी में पड़ोसी देश 115 रनों पर लुढ़क गया. नतीजतन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत आसान लक्ष्य मिला.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका तब लगा जब उस्मान ख्वाजा को शुरुआती ओवर में साजिद खान ने आउट कर दिया. लेकिन वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान की उम्मीदें जल्द ही खत्म हो गईं.

वॉर्नर और लाबुशेन ने मिलकर 119 रन जोड़े, यह दोनों की सातवीं सौ प्लस की पार्टनरश‍िप रही. लेकिन टार्गेट से 11 रन पहले ही वॉर्नर आउट हो गए. वैसे वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 63वां पचास प्लस का स्कोर दर्ज किया.

ऐसा रहा है डेविड वॉर्नर का कर‍ियर
 
वैसे डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वो इस फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. वॉर्नर ने 112    टेस्ट में 8786 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19  रहा, वहीं उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक भी बनाए.

वॉर्नर ने 161 वनडे में 6932 रन 45.30 के एवरेज और 97.26   के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े. वहीं वॉर्नर की धमक टी20 इंटरनेशनल में भी रही, उन्होंने इस फॉर्मेट के 99 मैचों में 32.88  के एवरेज और 141.30 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए.

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *