Thursday , January 16 2025
Breaking News

रणजी में मुंबई के चार बल्लेबाजों को बिहार ने दहाई आंकड़ा नहीं छूने दिया, 198 रन पर छह विकेट

पटना.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच जारी विवाद के बीच रणजी ट्रॉपी के एलीट ग्रुप का मैच शुक्रवार से शुरू हो गया। पहला मुकाबला बिहार और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने दोपहर तक 56 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे पटना आए तो सही, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। मुंबई की ओर से अब तक सर्वाधिक 65 रन भूपेन लालवानी ने बनाए थे, जिन्हें सकीबुल गनी ने कैच आउट कराया।

मुंबई के तीन प्लेयर दहाई अंकों में रन नहीं बना सके, जबकि एक को बगैर खाता खोले वापस लौटना पड़ा। सुवेद पारकर 50 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अब शिवम दुबे और तनुष कोटियन ने 14 ओवर से विकेट को संभाले रखा है और पारी संभालते हुए रन भी बटोर रहे हैं। बिहार की ओर से सकीबुल गनी ने दो और वीर प्रताप सिंह ने चार विकेट लिए हैं। कप्तान आशुतोष अमन सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं, जिन्होंने चार ओवर मैं आज पांच रन दिए हैं। इनमें दो मेडन ओवर भी हैं। बिहार टीम की कमान स्टार स्पिनर आशुतोष अमन संभाल रहे हैं। बिहार से बाबुल, विपिन, आकाश और वीर पर भी सबकी नजर रहेगी। बिहार टीम स्टार स्पिनर आशुतोष अमन की कप्तानी में ही मणिपुर को हराकर प्लेट ग्रुप से एलिट ग्रुप में पहुंची थी। वर्ष 2018-19 रणजी सत्र में बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।

अजिंक्य रहाणे आकर्षण का केंद्र
झारखंड से अलग होने और बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद पहली बार बिहार टीम को एलीट ग्रुप में इंट्री मिली है। इतना ही नहीं पटना में भी पहली बार ही एलीट ग्रुप का मैच हो रहा है। मोइनुल हक स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को भी जब मुंबई और बिहार टीम नेट प्रैक्टिस कर रही थी तो स्ट्रेडियम में काफी दर्शक दिखे। उनके बीच अजिंक्य रहाणे आकर्षण का केंद्र रहे। पटना और मुंबई की बीच का मुकाबला काफी अहम होगा। मुंबई रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम है। मुंबई की टीम 88 सत्र में कुल 41 बार ट्रॉफी जीती है, जबकि, 6 बार रनर अप रही है। हालांकि, मुंबई टीम 2015-16 सत्र के बाद से रणजी का फाइनल नहीं जीत पाई है। वहीं बिहार टीम को पहली बार एलीट ग्रुप में इंट्री मिली है।

बिहार टीम के खिलाड़ियों की सूची
आशुतोष अमन (कप्तान), साकिबुल गनी, विपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह।
0- हेड कोच-विकास कुमार
0- कोच-प्रमोद कुमार
0- सहायक कोच-संजय कुमार
0- ट्रेनर- गोपाल कुमार

मुंबई की रणजी टीम
अजिंक्य रहाने (कप्तान), सम्स मुलानी, धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान, अथर्व अंकोलेकर, भूपेन लालवानी जय बिस्टा, मोहित अवस्थी, रोयस्टन दियास, सुवेद पार्कर, ध्रुमिल मतकर, प्रसाद पवार।
0- हेड कोच- ओमकार साल्वी
0- बैटिंग कोच- विनीत इंदुलकर
0- फील्डिंग कोच- ओंकार गौरव
0- ट्रेनर- विशाल चित्रकार

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *