Thursday , January 16 2025
Breaking News

एयरपोर्ट से राम मंदिर तक बुक कीजिए इलेक्ट्रिक कार, जल्‍द गूगल प्‍ले से डाउनलोड कर सकेंगे ऐप

अयोध्‍या  

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले बुधवार को 12 इलेक्ट्रिक वाहन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन की तैयारी है कि 15 जनवरी तक 200 ईवी वाहन अयोध्या पहुंच जाएं जिनसे श्रद्धालुओं को लाया ले जाया जा सके। एडीए ने प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए ईवी परिवहन प्रक्रिया के अंतर्गत पैशन इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड (माई ईवी प्लस) नाम से कैब सर्विस शुरू की है। कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत गर्ग के मुताबिक, 6 जनवरी से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। यह सुविधा पूरे अयोध्या क्षेत्र में कार्य कर रही है। वॉट्सऐप के जरिए इस सुविधा को एक्सेस किया जा सकता है। गर्ग के मुताबिक ऐप बेस सर्विस के लिए एडीए ऐप बना रहा है। जल्द ही इसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकेगा।

यह होगा रेट

    लखनऊ से अयोध्या : 3000 रुपये एक तरफ

    अयोध्या में : 0 से 10 किमी की यात्रा 250 रुपये

    0 से 15 किमी : 399 रुपये
    0 से 20 किमी : 499 रुपये
    20 से 30 किमी : 799 रुपये
    30 से 40 किमी : 999 रुपये
    6 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 1500 रुपये
    8 घंटे या 80 किमी पर 2000 रुपये

About rishi pandit

Check Also

मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी महाकुंभ मेले

मेरठ श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *