Monday , November 25 2024
Breaking News

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में मिलेगी 50% छूट

ग्वालियर

ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल (दोपहिया और चार पहिया वाहन) की खरीद पर मध्यप्रदेश सरकार विक्रय कर में 50 फीसदी की छूट देगी. यह निर्णय आज बुधवार (3 जनवरी) को जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में साढ़े चार हजार करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण का फैसला भी लिया गया.

100 साल से ज्यादा पुराना है ग्वालियर का ऐतिहासिक मेला  

100 साल से भी ज्यादा पुराने ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले में रौनक शुरू हो गई है, 25 दिसंबर से शुरू हुए मेले को हालाँकि अभी कुछ दिन ही हुए हैं और दुकानदार अपनी दुकानें तैयार कर रहे हैं लेकिन कल 1 जनवरी को लोगों ने मेले में लगे झूलों और अन्य छोटी दुकानों का खूब आनंद उठाया।

वाहनों की बिक्री का कई बार बना है रिकॉर्ड

ग्वालियर व्यापार मेला उत्तर भारत में लगने वाले बड़े और प्रसिद्द मेलों  में से एक है , दो महीने तक चलने वाले ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior Trade Fair)  में करोड़ों रुपये का कारोबार होता हैं यहाँ देश के कोने कोने से व्यापारी शामिल होने आते हैं, अन्य कई सारे आकर्षणों के बीच यहाँ बिकने वाले वाहनों पर दी जाने वाली 50% रोड टैक्स छूट भी एक बड़ा आकर्षण है, कई बार इस छूट के चलते मेले ने वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है।

रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का गजट नोटिफिकेशन जारी

  • इस बार भी व्यापारियों ने छूट की मांग की थी जिसे मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने स्वीकार कर लिया है और पूरी  मेला अवधि (25 दिसंबर से 25 फरवरी तक) के लिए मेले में बिकने वाले वाहनों पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है, शासन ने कल 1 जनवरी 2024  को इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें कुछ शर्तें भी शामिल हैं।
  •      गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक गैर परिवहन वाहन जैसे कार, मोटर साइकिल, निजी उपयोग की ओमनी बस आदि की मेला अवधि के दौरान बिक्री करने पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  •     ये छूट ग्वालियर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO)  में स्थाई रजिस्ट्रेशन कराने पर ही मिलेगी।
  •     मेले में बाहर से आने वाले डीलर्स को ग्वालियर RTO से व्यवसाय प्रमाणपत्र लेना होगा और ग्वालियर मेले में स्टॉल लगाना होगा तभी उनके द्वारा बेचे गए वाहनों पर 50 प्रतिशत छूट का लाभ खरीदार को मिलेगा।
  • मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला- ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में मिलेगी 50% छूट

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी

यह बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी की अवंती बाई लोधी को समर्पित करते हुए रखी थी. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार ने ग्वालियर मेला के दौरान वाहनों की खरीद पर विक्रय कर में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है. डॉ मोहन यादव की कैबिनेट ने आदिवासियों के हित में तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा 4000 रुपये देने का निर्णय लिया है. तेंदूपत्ता की भुगतान दर बढ़ने से सरकार पर 165 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

वीरांगनाओं की कथाएं विषय में शामिल करने की मांग

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अब विश्वविद्यालय महाविद्यालय में जीवन के विषय शामिल किए जाएंगे. वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी अवंति बाई लोधी की जीवनी को इसमें शामिल किया जाएगा. कैबिनेट बैठक में मोटे अनाज पर प्रति किलो 10 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया. इससे मोटे अनाज उगाने वाले आदिवासी वर्ग को लाभ मिलेगा. सरकार ने अब हर साल रानी अवंती बाई और रानी दुर्गावती सम्मान देने का निर्णय भी लिया है. समाज में संघर्ष कर अपना योगदान देने वाली महिलाओं को यह सम्मान दिया जाएगा.

About rishi pandit

Check Also

भाजपा की महाराष्ट्र व उ प्र उपचुनाव में हुई शानदार जीत का मनाया गया जश्न

 टीकमगढ़  आज नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया गया। भाजपा मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *