Sunday , September 22 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 88 IAS के तबादले; 19 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, मयंक संभालेंगे जनसंपर्क

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य की विष्णुदेव सरकार ने 88 आईएएस और एक आईपीएस की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। कुल 89 अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर समेत 19 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। आईएएस गौरव कुमार सिंह को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।इससे पहले वो पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे।

वहीं आईपीएस मयंक श्रीवास्तव नए जनसंपर्क आयुक्त बने हैं। वो दीपांशु काबरा के बाद जनसंपर्क संभालने वाले दूसरे आईपीएस ऑफिसर बनाए गए हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के लगभघ एक महीने बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अधिकारी समेत लोग काफी समय से इस ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार कर रहे थे। बुधवार की आधी रात ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया। राज्य सरकार ने मंत्रालय में हुए फेरबदल में कई बड़े चेहरों को इधर से उधर किया है।

यहां देखें लिस्ट ————–
0- सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग, महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास
0- मनोज पिंगुआ अपर मुख्य सचिव वन विभाग, गृह एवं जेल विभाग अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल।
0- निहारिका बारिक प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त ,प्रमुख सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी
0- शहला निगार कृषि उत्पादन आयुक्त सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, गन्ना आयुक्त
0- डॉ .कमलप्रीत सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग
0- परदेसी सिद्धार्थ कोमल सचिव स्कूल शिक्षा
0- गोविंद रामचुरेंद्र आयुक्त सरगुजा संभाग, अंबिकापुर
0- प्रसन्ना आर सचिव उच्च शिक्षा, विशेष कर्तव्य अधिकारी, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस बिलासपुर
0- अन्बलगन पी. सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग।
0- अलरमेलमंगई डी. श्रमायुक्त
0- एस प्रकाश सचिव परिवहन विभाग, संसदीय कार्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग
0- टोपेश्वर वर्मा सचिव, राजस्व मंडल बिलासपुर
0- नीलम नामदेव एक्का सचिव जनशिकायत निवारण, संचालक विमानन
0- सी आर प्रसन्ना सचिव, सहकारिता विभाग
0- भुवनेश यादव सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
0- एस. भारतीदासन सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग।
0- शम्मी आबिदी सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग
0- पी. दयानंद सचिव ऊर्जा विभाग, खनिज साधन विभाग, जनसंपर्क, वाणिज्य एवं उद्योग विमानन एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी
0- बसवराजू एस. सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग
0- हिमशिखर गुप्ता सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, वाणिज्य कर विभाग
0- मोहम्मद अब्दुल केसर हक सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
0- यशवंत कुमार संचालक ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन 0- संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
0- जनक प्रसाद पाठक प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड
0- भीम सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण
0- राजेश सिंह राणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा
0- शिखा राजपूत तिवारी आयुक्त, बिलासपुर संभाग
0- सत्यनारायण राठौर आयुक्त, दुर्ग संभाग
0- महादेव कावरे संचालक, कोष एवं लेखा
0- डा .प्रियंका शुक्ला संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण, पशु चिकित्सा सेवाएं
0- किरण कौशल विशेष सचिव वाणिज्यकर पंजीयन विभाग
0- डा. तंबोली अयाज फकीर भाई आयुक्त ,गृह निर्माण मंडल
0- सौरभ कुमार संचालक नगर तथा ग्राम निवेश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण
0- सुनील कुमार जैन संचालक भौमकी तथा खनिकर्म, विशेष सचिव खनिज साधन विभाग, ऊर्जा विभाग, मिशन संचालक जल जीवन मिशन
0- कुमार लाल चौहान कलेक्टर जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़
0- विपिन माझी कलेक्टर जिला नारायणपुर
0- डोमन सिंह विशेष सचिव, मंत्रालय
0- केडी कुंजाम विशेष सचिव , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम
0- अनुराग पांडेय कलेक्टर बीजापुर
0- जयप्रकाश मौर्य विशेष सचिव, उच्च शिक्षा
0- सारांश मित्तर विशेष सचिव, कृषि विभाग
0- पदम सिंह एल्मा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग
0- रमेश कुमार शर्मा विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, संचालक भू अभिलेख मुद्रण एवं लेखन सामग्री, विशेष

0- सचिव धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग, प्रबंध संचालक मार्कफेड
0- धर्मेश कुमार साहू महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक
0- भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग
0- दीपक सोनी पंजीयक सहकारी समिति, नियंत्रक खाद एवं औषधि प्रशासन
0- भोसकर विलास संदिपान कलेक्टर जिला सरगुजा
0- संजीव कुमार झा संचालक, समग्र शिक्षा
0- जीवन किशोर ध्रुव प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड
0- रजत बंसल आयुक्त वाणिज्य कर जीएसटी
0- अभिजीत सिंह कलेक्टर, कांकेर
0- रणवीर सिंह कलेक्टर ,बेमेतरा
0- पुष्पेंद्र कुमार मीणा सचिव, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
0- तारन प्रकाश सिन्हा संयुक्त सचिव,खेल एवं युवा कल्याण विभाग
0- इफ्फत आरा संचालक, आयुष
0- दिव्या उमेश मिश्रा संचालक, लोक शिक्षण
0- संजय अग्रवाल कलेक्टर , राजनंदगांव
0- नम्रता गांधी कलेक्टर, धमतरी
0- गौरव कुमार सिंह कलेक्टर,रायपुर
0- अजीत वसंत कलेक्टर, कोरबा
0- विनीत नंदनवार संयुक्त सचिव,मंत्रालय
0- इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल कलेक्टर, बालोद

About rishi pandit

Check Also

नई लेदरी में स्वच्छस्वच्छता अभियान के तहत मैराथन दौड़़ का आयोजन रखा गया

झगराखाण्ड जिले के नगर पंचायत नई लेदरी में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *