Sunday , October 6 2024
Breaking News

CG: वन्य प्राणी एवं हाथियों के आने-जाने के लिए नेशनल हाईवे में बनेगा अंडपास, चुने गए पांच स्थान

अंबिकापुर.

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अंबिकापुर से लेकर रामानुजगंज तक पांच जगहों पर वन्य प्राणी एवं हाथी के आने-जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अंडरपास बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, एलिफेंट रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर और डीएफओ बलरामपुर ने जगह का निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की सड़क को क्रॉस कर वन्य प्राणी एवं हाथी आना-जाना करते हैं, ऐसे स्थलों का निरीक्षण किया गया। चाची से पस्ता के बीच दो स्थल, पस्ता से सेमरसोत के बीच दो स्थल और और झरिया के पास एक स्थल का चयन किया गया। यहां से हाथी एवं वन्य प्राणी आना-जाना करते हैं। यहां पर अंडर पास बनाया जाएगा, जहां से आसानी से हाथी और अन्य वन्य जीव आना-जाना कर सके। इस दौरान वन संरक्षक वन्य प्राणी केआर बढ़ई, एलिफेंट रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर एस के नेटी और डीएफओ विवेकानंद झा सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहे। वन विभाग के अधिकारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के द्वारा पांचो स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग में अंडरपास, इसलिए बनाया जा रहा है, ताकि वन्य जीव एवं हाथी आना-जाना कर सकें। मुख्य सड़क से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी भी नहीं होगी एवं वन्य जीव भी सुरक्षित रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

हाईमास्ट लाइट और विद्युत व्यवस्था में सुधार के निर्देश… श्याम बिहारी जायसवाल

  मनेन्द्रगढ़/एमसीबी  जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *