Saturday , November 23 2024
Breaking News

रतलाम मंडल से गुजरने वाली 38 ट्रेनें रद्द, 14 के रूट बदले, जानिए वजह

इंदौर
जनवरी के दूसरे हफ्ते में रतलाम मंडल से गुजरने वाली 38 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा, जबकि 14 ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। इसकी वजह भोपाल-निशातपुरा सेक्शन में एक प्रस्तावित ब्लॉक है। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार, पश्चिम-मध्य रेल मंडल में तीसरी लाइन के लिए निशातपुरा यार्ड को विकसित करने के लिए भोपाल-निशातपुरा सेक्शन में एक ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है।

9 जनवरी से 16 जनवरी के बीच ये ट्रेनें रद्द
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि जिन ट्रेनों पर असर पड़ेगा, उनमें वाराणसी-इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-गांधी नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस और फिरोजपुर-मंडपम-फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों को 9 जनवरी से 16 जनवरी के बीच रद्द कर दिया जाएगा या इनका संचालन स्थगित कर दिया जाएगा।

ये ट्रेनें भी हुई प्रभावित
अन्य प्रभावित ट्रेनों में जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल, बीकानेर-साइनगर शिरडी-बीकानेर स्पेशल, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल, कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस, मन्नारगुडी-भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस और जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर शामिल हैं।

यात्रियों से बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील
इन ट्रेनों का संचालन 8 जनवरी से 15 जनवरी के बीच अलग-अलग तारीखों पर निलंबित या डायवर्ट किया जाएगा। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने यात्रियों से अपील करते हुे कहा कि इन बदलावों पर ध्यान में रखकर उसके अनुसार की यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि उन्हें परेशानी से नहीं गुजना पड़े।

About rishi pandit

Check Also

संदिग्ध परिस्थितियों में बाहर से आयी युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती

भिंड मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव में लगभग 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *