Sunday , September 22 2024
Breaking News

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने सरेआम गर्लफ्रेंड संग किया Liplock, भड़के लोग

ब्यूनस आयर्स

अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति जेवियर माइली विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को किस करना शुरू कर दिया था. उस वक्त वो उसके एक म्यूजिकल प्रोग्राम में आए थे. 53 साल के माइली की गर्लफ्रेंड का नाम फातिमा फ्लोरेज है. उन्होंने उस वक्त गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. वो अपनी परफॉर्मेंस के बाद स्टेज पर आईं. जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड माइली भी वहीं आ गए. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति Mar del Plata के रॉक्सी थियेटर में रात के करीब 9.40 बजे पहुंचे थे. उन्होंने अपने पैसों से शो का टिकट लिया. फिर स्टेज पर जाकर भाषण भी दिया.

इसके बाद वहां मौजूद लोग उस वक्त काफी हैरान रह गए, जब राष्ट्रपति अपनी गर्लफ्रेंड को किस करने लगे. पब्लिक में किस किए जाने के चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति को सबके सामने इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने कहा, 'अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्टेज पर ही ऐसा किया! क्या कोई व्यभिचारी इस तरह सार्वजनिक रूप से स्टेज पर जा सकता है?'  

एक अन्य यूजर ने कहा, 'अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने अपनी गर्लफ्रेंड फातिमा फ्लोरेज को उनके लाइव थिएटर शो के दौरान ही भावुक होकर किया किया. ये इस बात का सबूत है कि आप सरकारी बर्बादी को खत्म कर सकते हैं, साम्यवाद को नष्ट कर सकते हैं, और फिर भी आपके पास मौज-मस्ती के लिए समय होगा.'

ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस कपल ने सार्वजनिक रूप से किस किया है. इन्होंने नवंबर में हुई वोटिंग के बाद भी किस किया था. स्थानीय न्यूज में बताया गया है कि माइली थियेटर में अपनी बहन करीना और अपने सुरक्षा प्रमुख के साथ आए थे. गर्लफ्रेंड से उनकी पहली मुलाकात एक टॉक शॉ के दौरान हुई थी. कपल 2022 से साथ है. इस शो में मुलाकात के दो महीने बाद ही फ्लोरेज ने अपने पति को छोड़ दिया था. फिर अक्टूबर में दोनों चैट शो में आए. इन्होंने डेटिंग की पुष्टि की.

 

About rishi pandit

Check Also

मिडिल ईस्ट में इजरायल की सपोर्ट के लिए अमेरिका की तीनों सेनाएं मौजूद, हर पल युद्ध के लिए तैयार

वॉशिंगटन  अमेरिका ने लगभग एक साल से मिडिल ईस्ट में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाई हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *