Monday , June 3 2024
Breaking News

National: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकवादी घोषित, मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर गृह मंत्रालय की कार्रवाई

National general goldy brar gangster goldy brar declared terrorist home ministry action against main accused in sidhu moosewala murder case: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गृह मंत्रालय ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। गोल्डी बराड़ पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि सीमा पार से संचालित हो रहे आतंकवादी संगठन गोल्डी बराड़ का समर्थन करती हैं। उसने अभी तक कई हत्याएं की हैं। वह इन सब की सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी भी लेता है। वह राष्ट्रवादी नेताओं को कॉल कर धमकी देता है।

हथियारों की करता था तस्करी

गृह मंत्रालय ने कहा कि सीमा से ड्रोन के जरिए आधुनिक हथियारों व गोला-बारूद की तस्करी होती थी। गोल्डी बराड़ इस अपराध में शामिल था। वह इन आधुनिक हथियारों से लोगों की हत्या करवाता था।

देश के खिलाफ रच रहा था साजिश

गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बराड़ पंजाब में अशांति फैलाने का काम कर रहा था। वह वहां की शांति, सद्भाव, कानून व्यवस्था को खराब कर रहा था। वह देश के खिलाफ गतिविधियों की साजिश रचने में भी शामिल था।

About rishi pandit

Check Also

ECI ने लिया बड़ा फैसला, बंगाल में 19 जून तक तैनात रहेंगी केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां

कोलकत्ता पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद हो रही हिंसा को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *