Monday , November 25 2024
Breaking News

नए साल पर राजस्थान में IAS, IPS और IFS को प्रमोशन का तोहफा, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर

राजस्थान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 100 ऑल इंडिया सेवा अधिकारीयों का प्रमोशन को तोहफा मिला है। इनमें 43 आईएएस, 37 आईपीएस, 20 आईएफएस को प्रमोशन मिला है।कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। फिलहाल यह सभी अधिकारी अपनी वर्तमान जगह पर ही कार्य करते रहेंगे। लेकिन जल्द ही बड़ी तबादला सूची जारी होगी। सरकार बदलने के बाद अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादलें होते है। लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। वहीं आज आईएएस सुधांशु पंत को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया हैं। वहीं जल्द ही नए डीजीपी की नियुक्ति भी की जाएगी। फिलहाल आईपीएस यूआर साहू के पास डीजीपी का कार्यभार हैं। ऐसे में अब एक-दो दिन में अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती हैं।

43 आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

इस बार 1994 बैच के 5 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति मिली हैं। आईएएस कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, आनंद कुमार अतिरिक्त मुख्य सचिव बने हैं। वहीं केन्द्र में तैनात नरेशपाल गंगवार और रोली सिंह को परफॉर्मा प्रमोशन मिला हैं। इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा की अबोव सुपरटाईम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया हैं। वही आईएएस मुक्तानन्द अग्रवाल, राजन विशाल, अर्थना सिंह, डॉ. मोहन लाल यादव, महेन्द्र सोनी, शैली किशनानी, सुषमा अरोडा, रश्मि गुप्ता, वन्दना सिंघवी को भारतीय प्रशासनिक सेवा की चयन वेतन श्रृंखला से सुपरटाईम वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया हैं।

इन आईएएस को भी मिला प्रमोश

आईएएस अभिमन्यु कुमार, नकाते शिवप्रसाद मदन, भगवती प्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, एच. गुईटे, ताराचन्द मीणा, हरि मोहन मीणा, नरेन्द्र गुप्ता, प्रेम सुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल, को भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया। आईएएस नीलाभ सक्सेना, डॉ. निशांत जैन, डॉ. खुशाल यादव, लोक बंधु, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, अंजलि राजोरिया, डॉ. इंद्रजीत यादव, डॉ. घनश्याम, सीता राम जाट, हेम पष्पा शर्मा, शरद मेहरा, डॉ. ओम प्रकाश बैरवा को भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला पदोन्नत किया गया।  आईएएस सोहन लाल, डॉ. धीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थ पालानीचामी, प्रतिभा वर्मा, मृदुल सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया हैं।

37 आईपीएस अधिकारियों को भी मिला प्रमोशन

आईएएस की तर्ज पर ही आईपीएस अधिकारियों को भी प्रमोशन मिला हैं। केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईपीएस सत्यप्रिया सिंह, रूपिंदर सिंह, भूपेन्द्र साह, डॉ बीएल मीणा अतिरिक्त मदानिदेशक (एडीजी) के पद पर पदोन्नति मिली हैं। वहीं आईपीएस अंशुमन भोमिया, राहुल प्रकाश, अनिल कुमार टांक, केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर पोस्टेड आईपीएस डॉन के. जोस और हेमन्त कुमार शर्मा को महानिरीक्षक (आईजी) बन गए है। वहीं आईपीएस देशमुख परिस अनिल, डॉ. गगनदीप सिंगला, विकास शर्मा, डॉ. राजीव पचार, राठौड विनीत कुमार त्रिकमलाल, योगेश दाधीच, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर प्रमोशन मिला हैं। आईपीएस आनन्द शर्मा, गौरव यादव, भवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यन्त, शंकर दत्त शर्मा, राम मूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव को भारतीय पुलिस सेवा की कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया।आईपीएस सुधीर चौधरी, मृदुल कछावा, दीपक यादव, कविन्द्र सिंह सागर, भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया हैं। वहीं आईपीएस अमित जैन, सुजीत शंकर, मनीष कुमार चौधरी, शाहीन सी. अभिषेक शिवहरे और आईपीएस रमेश को भारतीय पुलिस सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला का प्रमोशन मिला।

20 आईएफएस अधिकारियों को भी मिला प्रमोशन

आईएफएश शारदा प्रताप सिंह, मनफूल सिंह, बेगा राम जाट, राज कुमार जैन, को भारतीय वन सेवा की वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया। वहीं आईएफएस विक्रम केशरी प्रधान, बीजो जॉय, अनीता, आई.एफ.एस. कपिल चन्द्रावल, सुदीप कौर, सुपांग शशी, को भारतीय वन सेवा की चयन वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया। आईएफएस सुगना राम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराना, गणेश कुमार वर्मा को भारतीय वन सेवा की कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में औऱ आईएफएस गौरव गर्ग, अपूर्वा कृष्ण श्रीवास्तव को भारतीय वन सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया। वहीं आईएफएस मुथु एस को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नति मिली।

 

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

रांची झारखंड में एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *