Saturday , November 23 2024
Breaking News

सर्दी के Red Alert के बीच पंजाब शिक्षा विभाग का बेहुदा फरमान, छुट्टियां बढ़ाने की जगह समय बदल डाला

लुधियाना
पंजाब में इन दिनों जहां घनी धुंध पड़ रही है और लोग ठंड से बचाव के लिए घरों में बैठे हैं, वहीं पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक हैरानीजनक फैसला ले लिया है। अध्यापकों और पैरेंट्स की उम्मीदों के बिल्कुल उलट शिक्षा विभाग ने विंटर वेकेशन बढ़ाने की बजाय सिर्फ स्कूल खुलने व बंद होने के समय में सिर्फ आधे घंटे का बदलाव ही किया है। आदेशों के मुताबिक स्कूल 1 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक सुबह 10 बजे खुलेंगे और 3 बजे बंद होंगे।

विभाग के इस आदेश को अध्यापक वर्ग व पैरेंट्स ने गलत फैसला करार दिया है। उनका कहना है कि जहां मौसम विभाग आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर रहा है, वहीं अधिकारी छुटियां बढ़ाने की जगह सिर्फ स्कूल समय में ही बदलाव कर रहे हैं। कईयों का कहना है कि शायद विभाग धुंध की वजह से होने वाली किसी अनहोनी के इंतजार में है और बाद में छुटियां करेगा।

About rishi pandit

Check Also

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र के रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद गैस रिसाव से हड़कंप, 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र के रिएक्टर में विस्फोट होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *