- नीरज कुमार सिंह होंगे उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को हटाया
- आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का कलेक्टर बनाया
- अमनबीर सिंह बैंस को गुना का कलेक्टर नियुक्त किया गया
Madhya pradesh bhopal ias officers transferred in madhya pradesh neeraj kumar singh will be ujjain collector kumar purushottam removed: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जनसंपर्क आयुक्त विवेक पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख आयुक्त बनाया गया है। संदीप यादव को जनसंपर्क विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस कुमार पुरुषोत्तम की जगह नीरज कुमार सिंह उज्जैन का नया कलेक्टर बनाया गया है। आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है जबकी बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गुना का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
अमनबीर सिंह बैंस को बैतूल में पदस्त रहते हुए तीन वर्ष हो गए थे जिस पर निर्वाचन आयोग ने हटाने के निर्देश दिए थे। उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह और अपर कलेक्टर प्रीति यादव का भी तबादला किया गया है। उमाकांत उमराव को राजस्व मंडल का सदस्य बनाए जाने से रिक्त हुए प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग का प्रभार दीपाली रस्तोगी को दिया गया है।