Thursday , January 16 2025
Breaking News

आरोपी ने दूल्हे को व्हाट्सएप पर भेजा दुल्हन का न्यूड वीडियो

दरभंगा
 बिहार में एक सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मच गया। यहां एक पति अपना व्हाट्सएप देख रहा था। तभी उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया। पति ने उस मैसेज को खोला तो उसमें एक वीडियो था। पति ने जब वीडियो डाउनलोड किया तो उसके पांव के नीचे की जमीन ही खिसक गई। जो वीडियो उसने डाउनलोड किया था वो उसकी नई नवेली दुल्हन का था। ये सनसनीखेज वारदात दरभंगा जिले के कमतौल इलाके की है। यहां दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उसे इलाके के ही मो सद्दाम हुसैन ने कालेज जाने के दौरान पानी में नशे का कुछ सामान मिलाकर पिला दिया। इसके बाद सद्दाम ने शहर के अलपट्टटी स्थित एक गेस्ट हाउस में उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और उसका वीडियो भी बना लिया। उस वीडियो का भय दिखाकर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए गए।

25 नवंबर को हो गई लड़की की शादी

इस बीच उस लड़की की शादी भी पिछले 25 नवम्बर को कर दी गई। ये शादी उसके घरवालों मे रीति रिवाज के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल चली गई। फिर जब वह 29 नवंबर को अपने मायके आई तो आरोपी सद्दाम फोन पर फिर से धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक सद्दाम ने कहा कि 'मेरे साथ संबंध बनाओ या फिर दस लाख रुपये मुझे भेजो नहीं तो यह वीडियो तुम्हारे पति के व्हाट्सएप पर भेज देंगे। इस घटना के बाद हमारे परिवार वालों ने आरोपी सद्दाम के घर जाकर उसके परिजनों से बात करने की कोशिश की तो वो लोग गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।'

हसबैंड के मोबाइल पर बीवी का न्यूड वीडियो
इसके बाद आरोपी सद्दाम ने वो किया जिससे लड़की की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया। मारपीट की घटना के बाद आरोपी सद्दाम ने वही वीडियो लड़की के पति के व्हाट्सएप पर भेज भी दिया। अब लड़की ने आवेदन में लिखा है कि वह बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता ने किसी तरह से उसकी शादी करवायी थी। अब आरोपी ने वीडियो उसके ससुराल वाले को भेजकर उसकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। हैरत की बात ये है कि आरोपी सद्दाम खुद भी शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप भी है।

10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पीड़िता ने कमतौल थाना में कुल दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें सद्दाम हुसैन अंसारी, फरमूद अंसारी, अबू तालीम, नेक मोहम्मद समेत कुल 10 लोग हैं। इस संबंध में कमतौल थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी महाकुंभ मेले

मेरठ श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *