Thursday , January 16 2025
Breaking News

आकाश चोपड़ा की ODI टीम ऑफ द ईयर में रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत 6 भारतीय शामिल, जानें किसे बनाया कप्तान

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने साल 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। उनकी इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 6 भारतीयों को जगह मिली है, वहीं हैरानी की बात यह है कि वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक भी खिलाड़ी को आकाश ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं रखा है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-10 में थे, वहीं एडम जैंपा और जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 10 खिलाड़ियों में शामिल थे। आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है।
 
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया। टीम के टॉप-3 में भारतीय खिलाड़ी हैं। आकाश ने सलामी बल्लेबाजों के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है, वहीं नंबर-3 पर उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है। रोहित शर्मा ने 27 मैचों में 52 की औसत और 117 की स्ट्राइक रेट से दो शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 1255 रन बनाए हैं। रोहित को उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है, हिटमैन की अगुवाई में भारत बिना कोई मैच हारे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा था।

शुभमन गिल ने 29 मैचों में 63 के औसत और 105 के स्ट्राइक रेट से पांच शतक और नौ अर्धशतक के साथ 1584 रन बनाए। वहीं कोहली के बल्ले से 2023 में 27 मैचों में 72 की औसत के साथ 1377 रन निकले। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। कोहली वर्ल्ड कप 2023 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे, वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान ही उन्होंने अपना 50वां वनडे शतक भी जड़ा था।

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में नंबर-4 और 5 के लिए डेरेल मिशेल और मोहम्मद रिजवान को जगह दी है। रिजवान इस टीम के विकेट कीपर होंगे, आकाश ने केएल राहुल को यहां नहीं चुना है। उनकी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका शाकिब अल हसन और मार्को येनसन निभाएंगे। येनसन ने 2023 में 20 मैचों में 33 विकेट चटकाने के साथ-साथ 406 रन बनाए हैं। बात आकाश चोपड़ा के टीम ऑफ द ईयर के बॉलिंग अटैक की करें तो इसमें मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज समेत तीन भारतीय शामिल हैं, वहीं एक और अन्य तेज गेंदबाज इसमें गेराल्ड कोएट्जी हैं।

आकाश चोपड़ा की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, मोहम्मद रिजवान, शाकिब अल हसन, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 

About rishi pandit

Check Also

Virat Kohli और Rishabh Pant खेलेंगे रणजी ट्रॉफी!

नई दिल्ली  भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *