Sunday , June 2 2024
Breaking News

अंजय शुक्ला छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने

रायपुर

छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (सीसीटीए) की आवश्यक बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित की गई। बैठक में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बस्तर, कोरापुट, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अंजय शुक्ला को छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया।

श्री शुक्ला ने अध्यक्ष के रूप में अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि वे इसके पहले भी इस संस्था के अध्यक्ष रह चुके है। संस्था के सदस्यों ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुन: अध्यक्ष बनाया है तो मै उन्हें यह विश्वास दिलाता हूँ कि पिछले कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार से संगठन एवं परिवहनकर्ताओ के हित मे जो कार्य किया गया था। उसी प्रकार इस बार भी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया जावेगा एवं परिवहनकतार्ओं की जो भी समस्यायें होगी उनको हर स्तर पर समाधान हेतु पूरी तत्परता दिखाउंगा। सीसीटीए व उनके सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सभी को मैं अपना परिवार मानता हूँ औऱ मेरे परिवार के ऊपर आने वाली सभी मुश्किलों का सामना करने तथा हर प्रकार से उन्हें मदद किये जाने के लिए मैं आश्वस्त करता हूं।

अंजय शुक्ला अध्यक्ष बनने के बाद सी सीटीए के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं ओपी चौधरी से सौजन्य मुलाकात भी की। जल्द ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मिलने जायेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन, सुखदेव सिंह सिद्धू, पूर्व अध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया, दिवाकर अवस्थी, इन्द्रजीत सिंह, संदीप सिंह, मलकित सिंह, गणेश प्रसाद जायसवाल एवं सनोज सिंह सहित काफी संख्या में सदस्यगण व परिवहनकर्ता मौजूद थे। बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष शुक्ला को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही बधाई देने वालों में प्रतीक जैन, सनोज सिंह, लल्लू सिह, संतोष ठाकुर, प्रशांत पांडेय, लखेश साहू, धीरज साहू, जितेंद्र सिंह, कमलेश साहू का नाम भी शामिल है।

About rishi pandit

Check Also

कांग्रेस के लगाए जा रहे आरोपों पर पूर्व मंत्री मूणत ने किया पलटवार

  रायपुर  नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *