Wednesday , November 13 2024
Breaking News

नए साल में आउटडोर पार्टी के लिए राजस्थान के खूबसूरत जगहें बनी ख़ास पसंद

जयपुर.

राजस्थान का जोधपुर जिला पूरी दुनिया में ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है। यहां कई सारे फोर्ट्स और महल हैं। न्यू ईयर के लिए आप यहां खास तौर से मेहरानगढ़ किला और उम्मेद भवन आ सकते हैं। राजशाही चीजों से भरपूर उदयपुर में आप एक रॉयल न्यू ईयर मना सकते हैं। ये शहर सिटी ऑफ लेक के नाम से बहुत मशहुर है। यहां 31 दिसंबर की पूरी रात जश्न का माहौल रहता है।

वैसे तो ये जगह पुष्कर मेला के चलते चर्चा में रहता है। लेकिन यहां पुष्कर लेक जैसी भी कई जगहे हैं, जहां पर नया साल आने का जश्न मनाने में अलग ही आनंद आता है। इस जगह को हर कोई जानता है, हवामहल के कारण जयपुर की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। लोग इसे पिंक सिटी के नाम से भी जानते हैं। नए साल के लिए ये एक रोमांटिक डेस्टिनेशन हो सकता है। जिस राजस्थान को लोग सिर्फ रेगिस्तान के लिए जानते हैं, वहां एक हिल स्टेशन भी है। यहां की हरियाली और सुंदरता देखते ही बनती हैं। पहाड़ों के बीच कम ठंडी में आप यहां नए साल के आने का जश्न मना सकते हैं। सैलानियों को अच्छा अनुभव मिल सके, इसके लिए हर साल जैसलमेर के होटल्स, रेस्टोरेंट और रिसोर्ट में न्यू ईयर के स्वागत के लिए कई सारे आयोजन किए जाते हैं। करीब लाखों की संख्या में लोग हर साल न्यू ईयर मनाने के लिए जैसलमेर पहुंचते हैं।

About rishi pandit

Check Also

ईडी ने आधिकारिक तौर पर बताया- बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड-बंगाल में ईडी की रेड, कई सामान बरामद

रांची बांग्लादेशी घुसपैठ और उससे जुड़े मामलों में झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *