Monday , October 7 2024
Breaking News

इंदौर में 55 साल की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली

इंदौर.
इंदौर में कोविड-19 के इक्का-दुक्का मरीज मिलने का सिलसिला जारी है और ताजा मामले में 55 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला इकाई के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि संक्रमित महिला में महामारी के कोई लक्षण नहीं हैं और अपने घर में पृथक-वास के दौरान वह एकदम स्वस्थ है।

उन्होंने बताया कि मरीज का नमूना पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित है। मालाकार ने बताया, ''इंदौर में हालांकि इस महिला के रूप में फिलहाल कोविड-19 का एक ही मरीज उपचाररत है, लेकिन संक्रमितों की तादाद बढ़ने की स्थिति में हमने महामारी से निपटने के पक्के इंतजाम कर रखे हैं।''

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से निपटने की तैयारी के तहत जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में कुल 5,800 बिस्तर तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाकर 12,000 की जा सकती है। मालाकार ने बताया कि मालदीव की यात्रा के बाद इस महीने गृहनगर इंदौर लौटे एक ही परिवार के दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जो अपने अपने घर में इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

About rishi pandit

Check Also

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर पूर्व डीजीपी ने दिया कड़ा बयान, बोले- दुष्कर्मियों को मारो गोली

इंदौर मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एसके दास ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *