Sunday , November 24 2024
Breaking News

Bank Holidays in January: अगले महीने कब-कब बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करके बना लें अपना प्लान

नई दिल्ली
साल 2024 के आगाज में चंद दिन बचे हैं। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकिंग से जुड़े कामकाज कराने की सोच रहे हैं तो इससे पहले बैंकों की हॉलीडे लिस्ट को देख लेना जरूरी है। इस हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि जनवरी महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।

महीने में 4 रविवार
जनवरी महीने में 4 रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है। इस महीने 7, 14,21 और 28 जनवरी को रविवार है। इसके अलावा 13 और 27 जनवरी को शनिवार का दिन है। यह महीने का दूसरा और चौथा शनिवार है। इस तरह कुल 6 साप्ताहिक अवकाश है।
 
1 जनवरी को भी बैंक बंद
देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक 1 जनवरी को बंद रहेंगे। यह नए साल का पहला दिन है। इस वजह से बैंकों पर ताला रहेगा। 11 जनवरी को मिशनरी डे की वजह से मिजोरम में बैंक बंद हैं। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंत है। इस वजह से पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। 15 जनवरी को सोमवार का दिन है। इस दिन पोंगल की वजह से दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बैंक बंद हैं।
 
16 जनवरी को तुसू पूजा की वजह से बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे। 17 जनवरी  को गुरु गोविंद सिंह जयंती की वजह से ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण कुछ राज्यों के बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में स्टेट डे की वजह से बैंक बंद हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और इस दिन बैंक बंद रहेंगे। 31 जनवरी को असम में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने की तारीख में बदलाव होगा। क्षेत्रीय बैंक की छुट्टियां देश में अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी, अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली  अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *