Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: धान खरीदी के लिये 32 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये जिला स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा पर 32 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इनमें तहसील नागौद में 8, रामपुर बघेलान में 6, कोटर में 5, उचेहरा, रघुराजनगर, बिरसिंहपुर में 3-3, कोठी, मझगवां में 2-2 उपार्जन केन्द्र का निर्धारण किया गया है। इन सभी उपार्जन केंद्रों में स्व-सहायता समूह द्वारा समिति स्तर और वेयरहाउस स्तर पर धान खरीदी का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा तहसील नागौद में कन्हैया स्व-सहायता समूह कोडर का खरीदी स्थल कोडर, प्रगति महिला स्व-सहायता समूह चंदकुइया का चंदकुइया, दुर्गा स्व-सहायता समूह शिवराजपुर का शिवराजपुर, एकता स्व-सहायता समूह नोनगरा द्वारा नोनगरा, प्रेरणा स्व-सहायता समूह उमरहट का डाम्हा, मां शेरावली स्व-सहायता समूह बंडी का बंडी, अर्चना महिला स्व-सहायता समूह अमकुई का दुरेहा और भोलेनाथ स्व-सहायता समूह दुआरी कलां का खरीदी केंद्र सिंहपुर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत महराज कंगालदास स्व-सहायता समूह का रामपुर, मां शारदा स्व-सहायता समूह जनार्दनपुर का नेमुआ (मंडी रामपुर), जय माता स्व-सहायता समूह कुंद का मझियार, संतोषी स्व-सहायता समूह ऐरा का शाह (सेमरिया), एकता स्व-सहायता समूह चोरहटा का चोरहटा, बजरंगा स्व-सहायता समूह अहिरगांव का खरीदी स्थल अहिरगांव, तहसील कोटर अंतर्गत शारदा महिला स्व-सहायता समूह रजरवार का खरीदी स्थल टिकुरी, मीरा स्व-सहायता समूह गोरईया का घुघुचिहाई स्टेडियम, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह गजिगवां का गजिगवां, सविनम महिला स्व-सहायता समूह खम्हरिया का खम्हरिया, अंबेडकर स्व-सहायता समूह स्व-सहायता समूह बिहरा का खरीदी स्थल लौलाछ को बनाया गया है।
जारी आदेशानुसार तहसील उचेहरा अंतर्गत बजरंग स्व-सहायता समूह बिहटा का खरीदी स्थल इचौल, पूजा महिला स्व-सहायता समूह बिहटा का करहीकला, मां दुर्गा स्व-सहायता समूह कुलगढ़ी का अटरा, रघुराजनगर अंतर्गत संतोषी महिला स्व-सहायता समूह रामस्थान का रामस्थान, कौसर स्व-सहायता समूह सोहावल का शेरगंज, जनसेवक स्व-सहायता समूह डगडीहा का रैगांव, बिरसिंहपुर अंतर्गत सरस्वती स्व-सहायता समूह बिरसिंहपुर का बिरसिंहपुर मंडी, सिद्ध गणेश स्व-सहायता समूह का बांधी, इंद्रा स्व-सहायता समूह जमुवानी का विजयपुर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील कोठी अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह डांडीटोला का खरीदी स्थल डांडीटोला, मां शारदा स्व-सहायता समूह दिदौंध का दिदौंध, मझगवां अंतर्गत मानुषी स्व-सहायता समूह पगारखुर्द का कारीगोही, अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह केल्हौरा का खरीदी स्थल मझगवां निर्धारित किया गया है।

ड्रोन से किया गया नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मझगवां विकासखंड के ग्राम पडरी और मैहर के बेरमा और कन्हवारा के किसानों के समक्ष फसल में ड्रोन से तरल उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा किसानों को कृषि उन्न्त तकनीकों के बारें भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही गांव के किसानों को लिक्विड यूरिया एवं कीटनाशकों के छिड़काव तथा ड्रोन संचालन के संबंध में भी जानकारी दी गई।

8 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित दो परिजनों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर द्वारा ग्राम अहिरगांव निवासी राजकुमार कुशवाहा को पुत्री की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से तथा तहसील कोठी के ग्राम चोरबरी निवासी बाबूलाल विश्वकर्मा को पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *