Thursday , January 16 2025
Breaking News

IND vs SA : ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

नई दिल्ली
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पुरुष चयन समिति ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया है।गायकवाड़ को गकेबरहा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में फील्डिंग करते समय दाहिनी उंगली में चोट लगी। उनका स्कैन कराया गया, जिसके बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें शेष दौरे से बाहर कर दिया है। वह अपनी चोट की रिकवरी के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। चयन समिति ने रजत पाटीदार, सरफराज खान, आवेश खान और रिंकू सिंह को भारत ए की टीम में शामिल किया है, जबकि कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, विधाथ कवरप्पा, मानव सुथार, रिंकू सिंह

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *