Sunday , June 2 2024
Breaking News

CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव और दोनों डिप्टी सीएम ने की PM मोदी से मुलाकात, राज्यों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

साथ ही पीएम मोदी का मार्गदर्शन भी लिया। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री साय ने सुबह में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्य के  उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

 

''' Best wishes to CM & team '''''
 — the Chartered, (@theChartered78) December 23, 2023

नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

''' प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में निश्चित… pic.twitter.com/hz8S7vzp7W — Vishnu Deo Sai'''
– (@vishnudsai) December 23, 2023'''

About rishi pandit

Check Also

निर्देश के बाद जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने दो गैर औद्योगिक इकाइयों के लाइसेंस किए निरस्त

रायपुर प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश के बाद जिला व्यापार एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *