Monday , November 25 2024
Breaking News

शासकीय जमीनों पर धड़ल्ले से कर रहे हैं कब्जा

सागर
बालकिशन विश्वकर्मा के द्वारा दी गई जानकारी छतरपुर जिले की राजनगर नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों भूमपियाओं का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जब से नगर परिषद में नवागत अध्यक्ष आए हैं तब से लेकर लगातार शासन की वेस कीमती जमीनों पर भू माफियाओं के द्वारा बड़ी दबंगई और धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं यह तो शासन की वेस कीमती जमीनों पर हुए अतिक्रमण की चर्चाओं से पता चल रहा है आपको बता दें कि राजनगर के रामबाग चौराहे पर ने तीन दुकानों का और तहसील के पास टंकी के बगल में  ने भी तीन दुकानों पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है

जिस पर नगर परिषद सीएमओ के द्वारा मीडिया की खबर चलने पर नोटिस की कार्यवाही तो की गई लेकिन भूमाफियाओं पर अभी भी आल्हा अधिकारी मेहरबान बने हुए हैं जिससे शासन की जमीनों पर लगातार कब्जा किया जा रहे हैं अगर जिले में देखा जाए तो जिले के कोने कोने पर सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन जिला प्रशासन इनके खिलाफ अभियान चलाने के बजाय पंग्गु बना बैठा है ब्लाक स्तर पर ही सरकारी ज़मीन पर दमंगो के द्वारा कब्जा कर लिया गया है इसी प्रकार सर्वाधिक अतिक्रमण राजनगर ब्लाक में देखा जा रहा है

मीडिया में मामला आने के बाद जब सूचना के आधिकार के तहत बालकिशन विश्वकर्मा के द्वारा जानकारी मांगी गई तो नगर परिषद राजनगर के द्वारा मामले पर पर्दा डालते हुए आधी अधूरी जानकारी दी गई है और जानकारी में बताया गया कि हमारे द्वारा नोटिस जारी किया गया था लेकिन राजनीतिक दबाव होने के कारण अवैध दुकानों पर कब्जा कर लिया गया है जबकि जानकारी में यह भी बताया गया कि ज़मीन का हस्तांतरण चुकी नजूल से नगरीय प्रशासन में नहीं हुआ उक्त ज़मीन नगर परिषद में दर्ज भी है इसके बावजूद भी मनमाने तरीके से कब्ज़ा कर लिया गया है जबकि नगर परिषद के द्वारा नोटिस दिनाक 27-2-2023 को प्रवीड़ कों दिया गया था वहीं दूसरा नोटिस 03-02-2023 को दिया गया था लेकिन नगर परिषद सीएमओ और अध्यक्ष के उदासीन रवैया के कारण लोग मनमाने तरीके से कब्ज़ा कर सफल हो रहे हैं नगर परिषद राजनगर की मिलिभगत के कारण आज तक उक्त अतिक्रमणधारियो पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है

कहना है

मेरे द्वारा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन कराया गया था आगे की कार्यवाही प्रचलन में है
                      ऋतु पुरोहित
                        सीएमओ

 

जांच की जा रही है मुझे जानकारी पूरी तरह पता नहीं है
          पटवारी राजनगर

About rishi pandit

Check Also

भाजपा की महाराष्ट्र व उ प्र उपचुनाव में हुई शानदार जीत का मनाया गया जश्न

 टीकमगढ़  आज नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया गया। भाजपा मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *