Tuesday , September 17 2024
Breaking News

मस्क को 60,000 करोड़ से अधिक का झटका, अंबानी-अडानी ने भी अरबों डॉलर गंवाए

नई दिल्ली
 बुधवार को भारत समेत पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इससे दुनिया के टॉप 30 अमीरों में से 27 की नेटवर्थ में गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में रहे दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क। उनकी नेटवर्थ में बुधवार को 7.21 अरब डॉलर यानी करीब 6,00,40,19,35,000 रुपये की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 228 अरब डॉलर रह गई है। वैसे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में वह अब भी नंबर वन हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 91.1 अरब डॉलर की तेजी आई है।

मस्क के बाद सबसे ज्यादा दौलत गौतम अडानी ने गंवाई। अडानी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ में बुधवार 4.84 अरब डॉलर यानी 4,03,04,25,30,000 रुपये की गिरावट आई। अडानी 81.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें और एशिया में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने के मामले में अडानी पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 39.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अडानी पिछले साल दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे लेकिन 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के कारण उनकी नेटवर्थ में भारी गिरावट आई।

मुकेश अंबानी का हाल
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बुधवार को 1.27 अरब डॉलर की गिरावट आई और अब यह 94.4 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 7.26 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। बुधवार को टॉप 10 में केवल दो रईसों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में तेजी रही। लैरी पेज 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सातवें और सर्गेई ब्रिन 119 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर हैं।

About rishi pandit

Check Also

डीएफसी भारत में 70 मिलियन डॉलर का करेगा

नई दिल्ली भारत – अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने 12 सितम्बर को भारत के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *