Thursday , January 16 2025
Breaking News

IND vs SA 3rd ODI : तीसरे मैच में रजत पाटीदार ने किया वनडे डेब्यू, भारत ने किए दो बदलाव

नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से रजत पाटीदार वनडे में पदार्पण करेंगे। उन्हें चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को विश्राम दिया गया है और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लिया गया है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे मैच के दौरान एक कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे, चोट ज्यादा गंभीर है और वह इस मैच से पहले रिकवर नहीं कर सके हैं। बीसीसीआई ने तीसरे मैच के शुरू होने से पहले इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, ''ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह से चोट से रिकवर नहीं हुए हैं, जोकि उन्हें दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय उंगली में लगी थी। वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2021 में डेब्यू किया था। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 12 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 404 रन बनाए। आईपीएल में उनके नाम एक शतक भी है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। तीन मैच की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। स्टेटिशियन भरत सीरवी जनवरी 2021 से 21 दिसंबर 2023 तक 23 भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *