सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में कान से कुछ भी सुनाई नहीं पड़ने की समस्या को लेकर आये अर्जुन नगर पतेरी निवासी दिनेश कुमार शुक्ला और न्यू चौक उचेहरा निवासी कताहुर पटेल को जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने मौके पर ही लगभग 7 हजार रुपये कीमत की कान की मशीन प्रदान की। दरअसल कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इन दोनो आवेदकों की पूर्व की जनसुनवाई में समस्या सुनकर उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह को आवेदकों की माली हालत देखते हुये कान की मशीन दिलवाने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश पर सीएसआर मद से इन दोनो आवेदकों को कान की मशीन दिलाने की व्यवस्था की गई। मशीन कान में लगते ही कताहुर पटेल और दिनेश शुक्ला को सबकुछ साफ-साफ सुनाई देने लगा। दोनो आवेदकों ने खुशी-खुशी कलेक्टर अनुराग वर्मा के कक्ष में जाकर उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम सिटी नीरज खरे और एसडीएम रघुराजनगर ग्रामीण सुरेश कुमार गुप्ता ने जिले के दूर-दराज से आये 31 आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर समस्या का निराकरण कराया। जनसुनवाई में आवेदकों ने प्रमुख रुप से जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।
मैहर में कलेक्टर और एसपी ने सुनी जनसमस्यायें
मैहर जिला मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने 18 आवेदकों की समस्याओं पर सुनवाई की। आवेदकों से शिकायतों के प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुये निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आवेदनकर्ताओं को शिकायत का निराकरण हो जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीएम मैहर सुरेश जादव भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई करते हुये कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदक श्री चौधरी द्वारा छोटी बहन की गुमशुदुगी के प्रस्तुत मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल मैहर थाना प्रभारी अनिमेष दिवेदी को जांच के लिए सौंपा गया। जिसमे लापता लड़की के वर्तमान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को रवाना होने के लिये निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पोड़ी की अर्चना रजक ने आधार कार्ड से समग्र आईडी को लिंक कराने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव से कई बार आवेदन प्रस्तुत किया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। जिस पर कलेक्टर श्रीमती बाटड ने विभागीय अधिकारी को शिकायत का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बडेरा के परसरामपुर फूलबाई ने आवेदन दिया गया कि उसकी आराजी 514/2 की जमीन बिना जानकारी दिए सार्वजनिक सड़क निर्माण किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सड़क निर्माण के कार्य पर रोक लगाते हुए फूलमती की भूमि का सीमांकन करने के विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये।