Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: लोक सेवा आयोग की संपन्न हुई परीक्षा


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पीएससी सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023, रविवार 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 2 पालियों में (प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 से 4ः15 बजे तक) शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। लोक सेवा आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षक राजकुमार पाठक (रिटायर्ड आईएएस) ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप परीक्षा संचालन की गतिविधियों का निरीक्षण किया।
जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों में आयोजित हुई पीएससी 2023 की परीक्षा में पहली पाली में 1339 और दूसरी पाली में 1390 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पहली और दूसरी पाली में क्रमशः शासकीय गर्ल्स हायर सेकण्डरी विद्यालय सिंधी कैंप में 151 और 148 अभ्यर्थी, बोनांजा कॉन्वेंट बदखर में 309 और 301, आदित्य कॉलेज शेरगंज में 463 और 459, शासकीय बालिका हायर सेकण्डरी धवारी में 316 और 311, संत कंवर सिंधु हाई स्कूल सिंधी कैंप में 368 और 366, सेंट माइकल अमौधा में 526 और 518, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल घूरडांग में 265 और 262, शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज में 367 और 360, विट्स कॉलेज में 377 और 377, शासकीय एमएलबी विद्यालय में 345 और 342, शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में 412 और 408 तथा शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में पहली पाली में 323 एवं दूसरी पाली में 321 अभ्यर्थी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित रहे। इस प्रकार 5561 अभ्थर्थियों में से पहली पाली में 4222 और दूसरी पाली में 4171 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

प्रशिक्षण प्राप्त करने नई दिल्ली जाएंगे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी
लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों में जुटा आयोग

प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने नई दिल्ली जाएंगे। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) नई दिल्ली में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है, इसके लिये प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारियों को आईआईआईडीईएम नई दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण
श्री राजन ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आईआईआईडीईएम नई दिल्ली में तीन अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 21 दिसंबर से प्रारंभ होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है।
न तारीखों में इस जिले के कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी प्राप्त करेंगे प्रशिक्षणः
21 एवं 22 दिसंबरः श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, खरगोन, राजगढ़, देवास और अनूपपुर।
26 से 27 दिसंबरः उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, बड़वानी, शाजापुर।
28 से 29 दिसंबरः खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, शहडोल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, सिवनी, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, निवाड़ी, मऊगंज, मैहर तथा पांर्ढुना जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) नई दिल्ली जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी संभागों में जाकर लेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण, सुशासन, विकास कार्यों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन की संभागवार समीक्षा बैठकें लेंगे। बैठक में संभाग के सभी जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी और मैदानी अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में रविवार 17 दिसंबर को उज्जैन में पहली संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *