Sunday , September 29 2024
Breaking News

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने छोड़ी सांसदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा इस्तीफा

जयपुर
राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। आरएलपी सांसद बेनीवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद का चुनाव जीते थे। हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शनिवार को इस्तीफा सौंप दिया।

हनुमान बेनीवाल ने इस बार अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा। इस बार उनकी जीत का अंतर भी कम हो गया और अपनी पार्टी के वे केवल एकमात्र विधायक चुने गए। हनुमान बेनीवाल इस बार बीजेपी के रेंवतराम डांगा से महज 2059 वोटों से चुनाव जीते हैं।

मालूम हो कि, हनुमान बेनीवाल विधानसभा चुनाव के बाद 2019 में लोकसभा चुनाव के समय वे एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए। इसलिए एनडीए ने राजस्थान की नागौर सीट उनके लिए छोड़ दी। वे एनडीए प्रत्याशी के तौर पर नागौर के सांसद चुने गए। उन्होंने खींवसर की खाली हुई सीट पर उपचुनावों में अपने भाई नारायण बेनीवाल को उतारा। उस समय भी बीजेपी ने गठबंधन को देखते हुए वहां अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया और आरएलपी को समर्थन दिया। बाद में हनुमान बेनीवाल कृषि कानूनों को लेकर एनडीए गठबंधन से अलग हो गए।

हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी से अलग होकर अपनी पार्टी आरएलपी बनाई। लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में इस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के तीन विधायक हार गए। केवल हनुमान बेनीवाल खुद ही चुनाव जीत पाए। हनुमान बेनीवाल मूलत: नागौर जिले के रहने वाले हैं। वे छात्रकाल से राजनीति में सक्रिय हैं। वे राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। छात्र राजनीति से निकलने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। साल 2008 में वे बीजेपी के टिकट पर खींवसर से पहली बार विधायक चुने गए। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ दी। आरएलपी नाम से अलग पार्टी बना ली।

About rishi pandit

Check Also

उपचुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे अलवर

अलवर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए समन्वय बैठक में अलवर पहुंचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *